Charkhi Dadri News : अवैध खनन व बिना ई रवाना बिल वालों पर की जा रही कार्यवाही

0
77
Action being taken against illegal mining and those without e-bills
वाहनों की चैंकिग करते अधिकारी।
  • विभाग की ओर से लगातार हो रही चैकिंग

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला में अवैध खनन रोकने सहित बिना ई रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। जिला में दिन रात खनन विभागीय टीम जहां सडक़ों पर मॉनिटरिंग कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। इसी को लेकर ई रवाना नहीं होने पर दो ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज कर दिया गया है और एक वाहन पर कार्यवाही के लिए इर्फोस्मेंट विंग को लिखा गया है।

जिला खनन अधिकारी रिंकु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की टीम खनन विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग के निर्देशों पर मुस्तैदी से अपना दायित्व निभाते हुए हर पहलू पर फोकस कर रही है और निरन्तर जिला में अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है साथ ही जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व रा’य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चैकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अल सुबह भी उनकी टीम खनिज वाहनों की जांच कर कागजात आदि को चैक कर रही है।

जिला खनन अधिकारी ने कहा कि जिला सहित पूरे प्रदेश में खनन विभाग की ओर से महानिदेशक के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जहां अवैध खनन न हो इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है वहीं कोई भी खनिज वाहन बिना ई रवाना बिल के जिला की सडकों से न निकले इसकी पूरी मॉनिटरिंग हो रही है। दिन रात विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर सक्रियता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की हर गतिविधियों को लिखित में विभाग के उ‘चाधिकारियों को अवगत भी कराया जा रहा है।

Charkhi Dadri News : समाधान शिविर बन रहा जन सुनवाई का सशक्त प्लेटफार्म