• कुब्जानगर के भूमालिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कुब्जानगर के ग्रामीणों ने उपमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीएम दलजीत सिंह को मांगपत्र देकर गांव में की जा रही चकबंदी में बरती जा रही खामियों से अवगत करवाया। एसडीएम ने मौके पर ही चकबंदी विभाग के स्टाफ को बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर गांव के मुख्य चौक पर मौके पर जाकर समाधान करवाने का आदेश दिया जिस पर ग्रामीण शंात हुए।

पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सांगवान की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम दलजीत सिंह को मांगपत्र देकर बताया कि उनके गांव में चकबंदी कार्य चल रहा है जिसमें चकबंदी विभाग की टीम मनमानी कर गांव में विवाद पैदा कर रही है और इससे रिकार्ड भी बदल गया है जो भविष्य में बड़े झगड़े का कारण बनेगा। गांव की शामलाती भूमि को एक जगह गांव के समीपलगाने की बजाए छोटे छोटे टुकड़ों में बांट दिया और अपने चहेते लोगों के खेत के समीप लगा दिया है वहीं रास्ते के लिए कहीं तीन कर्म तो कहीं दो कर्म का रास्ता लगा दिया गया है।

गांव का चकबंदी स्टाफ ग्रामीणों से बहुत ही अभद्र व्यवहार कर रहा है और कुछ लोगों से मिलीभगत कर जानबूझ कर चहेतों को लाभ पहुंचाया है

गांव की फिरनी से लेकर गांव के सरकारी जमीन पर बने जनस्वास्थ्य विभाग के बोरिंग को भी किसी की निजि मल्कियत में जोड़ दिया है जो बहुत बड़ी त्रूटि है। ग्रामीण सरपंच कमलसिंह, ज्ञानीराम, सतबीर सिंह, रामफल, सुधीर, अनूप सिंह, ओमप्रकाश, दलीप सिंह, विरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सुधीर, फतेहसिंह, रोहताश, पंच प्रकाश, धमसिंह, ईश्वर सिंह इत्यादि ने बताया गांव का चकबंदी स्टाफ ग्रामीणों से बहुत ही अभद्र व्यवहार कर रहा है और कुछ लोगों से मिलीभगत कर जानबूझ कर चहेतों को लाभ पहुंचाया है।

वहीं इससे गांव का आपसी भाईचारा बिगड़ रहा है। एसडीएम दलजीत सिंह ने कार्यालय पर ही चकबंदी विभाग के स्टाफ को बुलाकर उनसे सारी कागजी रिपोर्ट तलब की तथा ग्रामीण कमेटी द्वारा निर्धारित नियमों की पालना के बिना खुद कोई फैसला लेकर विवाद को बढावा न देने की नसीहत देते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर गांव के मुख्य चौक पर मौके पर जाकर समाधान करवाने का आदेश दिया जिस पर ग्रामीण शंात हुए।

Charkhi Dadri News : खनन क्षेत्र से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए भू-गर्भ विभाग हरियाणा के महानिदेशक ने निर्देशों पर टीम गठित