(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के इनेलो भाईचारा सम्मेलन में इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जिला पार्षद निर्वाचित होने वाले सुभाष मान दंपति को इनेलो की सदस्यता ग्रहण करवाई। अभय चौटाला ने दावा किया कि आज के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से साफ हो गया कि जनता कांग्रेस व भाजपा को नकार कर इनेलो बसपा गठबंधन को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कस्बे की अनाज मंडी में जिला पार्षद प्रतिनिधि सुभाष मान के संयोजन में आयोजित इनेलो भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही अब जनता को दस वर्ष से सत्तासीन कोरी घोषणाएं करने वाली सरकार को अब चलता करने का सही समय आ गया है। प्रदेश का दुर्भाग्य है कि पहले दस साल तक भूपेन्द्रसिंह हुड्डा व वर्ष 20014 से 2024 तक में भाजपा ने केवल दिल्ली के इशारे पर जनता के खून पसीने की कमाई का दुरुपयोग किया है। प्रदेश की युवा शक्ति को रोजगार देने की बजाए अलग अलग निगम में कच्चे कर्मचारी लगाकर उनको आर्थिक व मानसिक तौर पर उत्पीडऩ कर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का काम किया है।

किसान को फसल बेचने, बेरोजगारों को रिहायशी, जाति प्रमाणपत्र जारी करने या फिर किसी भी तरह की योजना का लाभ पाने के लिए पोर्टल सिस्टम में फंसा कर छोड़ दिया जिससे उसके सामने बुरे हालात पैदा हो गए हैं।
इनेलो भाईचारा सम्मेलन में समाजसेवी सुभाष मान व प्रदेश में सबसे अधिक मतों से विजयी होने वाली शर्मिला मान दंपति की अगुवाई में 3100 ग्रामीणों ने इनेलो की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की जिस पर अभयसिंह चौटाला ने उनको पार्टी संगठन में पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन हलकाध्यक्ष सत्यवान शास्त्री ने किया। उनके अलावा इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, पूर्व विधायक ओमप्रकाश बड़वा, पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला, हलकाध्यक्ष सत्यवान शास्त्री, सुखबीर बोदी बाढड़ा, पूर्व चेयरमैन सुनील लांबा, कृष्ण जमालपूर, ऊधमसिंह उमरवास, धोलिया काकड़ौली, अमरजीत बेरी, सोनू मदाना, सूबेसिंह अटेला, मंजीत ढुल, आनंद सांगवान, राजेश बाढड़ा, भूपसिंह लांबा, सोनू मौड़ी, भोलू लाडावास, राजकुमार, बंसी डांडमा इत्यादि मौजूद रहे।

पांच वर्ष तक दर्शन न देने वालों से जवाब मांगना: चौटाला

इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने तंज कसते हुए कहा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और कादमा, मंढियाली सहित जब भी यहां के किसान, नौजवान के हितों पर संकट आया तो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने आगे आकर सरकार से लोहा लिया। क्षेत्र का किसान पिछले पांच वर्ष से अपने हितों के लिए लड़ाई लड़ रहा है लेकिन भाजपा सरकार के सीएम रहे मनोहर लाल व मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी तथा नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अब तक एक बार भी यहां नहीं आए। दुर्भाग्य है कि भाजपा के सीएम हो या कांग्रेस के नेता चुनाव के समय ही आए हैं लेकिन अब विधानसभा चुनाव में उन अवसरवादी नेताओं से जवाब मांगने का समय है।

इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां ने उन्होंने कहा कि भाजपा व सहयोगी दलों ने पिछले चुनावों में अनेक हसीन सपने दिखाकर जनता से वोट तो बटोरे लेकिन अब जनता के सुखदुख से कोसों दूर रहकर उनके साथ छलावा किया जा रहा है। पिछले साढे चार साल से प्रदेश के सीएम मनोहर लाल व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला एक बार भी सार्वजनिक जनसभा या खुले दरबार का आयोजन कर जनता की समस्याओं की सुनवाई नहीं की गई है। अब अलग अलग होकर मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है कि इन्होंने अपने राज में केवल के स्वार्थ पूरे करने का काम किया। किसानों का प्राकृतिक आपदा से प्रभावित रकबे का पिछले चार सीजन का मुआवजा बकाया है वहीं भावांतर योजना की राशि आज तक किसानों के खातों में नहीं आना उनके हितों से खिलवाड़ है। किसानों को बिजली आपूर्ति व खाद बीज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इनेलो पार्टी सत्ता में आते ही बुजर्गो की वृद्धावस्था पेंशन में दौगुनी वृद्धि करेगी वहीं किसान को कर्जमुक्त करने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया जाएगा।