Charkhi Dadri News : ऐतिहासिक होगी 7 अगस्त की आप की विशाल परिवर्तन जनसभा : धनराज कुंडू

0
125
AAP's huge Parivartan public meeting on 7th August will be historic: Dhanraj Kundu
रोहतक में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में रवाना होते हुए आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय नई अनाज मंडी में 7 अगस्त को होने वाली आम आदमी पार्टी की विशाल परिवर्तन जनसभा ऐतिहासिक होगी। यह जनसभा प्रदेश की राजनीतिक समीकरण बदलने का काम करेंगी। यह बात आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने आप की जनसभा की तैयारियों को लेकर रोहतक में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में रवाना होते हुए कही।

उन्होंने बताया कि बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक संबोधित करेंगे। आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा 7 अगस्त को सुबह 10 बजे यह जनसभा आयोजित की जाएगी। जिसको पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने दिल्ली व पंजाब सरकार के विकास कार्यो को देखते हुए हरियाणा में बदलाव का मन लिया है तथा आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता आप में अपना विश्वास जता रही है तथा विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बनाने की पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आप की सरकार बनने पर प्रदेश में अच्छी व नि:शुल्क शिक्षा, चिकित्सा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को प्रतिमाह भत्ता, नि:शुल्क बिजली व बुजुर्गो का मान सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हर वर्ग का ध्यान रखती है। इस अवसर पर राजेंद्र प्रजापत, रामलाल प्रजापत, भूपेंद्र कुमार, पवन उर्फ टीनी, मुकेश कलानौर, राजू, दिनेश डाला, महेश गुप्ता, चंद्रभान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।