Charkhi Dadri News : किसानों को लेकर भाजपा सांसद कंगना रणावत के विवादित ब्यान के विरोध में उतरी आप

0
168
AAP came out in protest against the controversial statement of BJP MP Kangana Ranaut regarding farmers.
विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकत्र्ता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली भाजपा कुशासनकाल में किसानों की दुर्गति ही हुई है तथा बार-बार भाजपा नेताओं द्वारा किसानों पर विवादित ब्यान देकर उनका अपमान किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब भाजपा सांसद कंगना रणावत ने किसानों को लेकर विवादित ब्यान देकर एक फिर से अन्नदाताओं का अपमान किया है। जिसके विरोध में मंगलवार को आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय फव्वारा चौक पर भाजपा सांसद कंगना रणावत के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा उन्हे किसानों से माफी मांगने की बात कही।

देश की जनता का पेट भरने वाले अन्नदाताओं को भाजपा कुशासनकाल में बार-बार अपमान सहना पड़ रहा है

इस दौरान आप जिला अध्यक्ष धनराज कुुंडू ने कहा कि देश की जनता का पेट भरने वाले अन्नदाताओं को भाजपा कुशासनकाल में बार-बार अपमान सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों से द्वेषभाव की नीति अपनाए हुए है, क्योंकि किसानों ने भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए तीन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठाकर सरकारे झुकने पर मजबूर किया था। जिसके बाद से भाजपा का हर एक नेता किसानों को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। कुंडू ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब भाजपा नेता ने किसानों पर विवादित ब्यान दिया है। इससे पहले भी वित्त मंत्री जेपी दलाल ने किसानों व उनकी बहन-बेटियों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जो कि भाजपा सरकार की किसानों के प्रति तुच्छ मानसिकता को दर्शाती है।

जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा सांसद कंगना रणावत द्वारा दिए गए बयान की निंदा करती है तथा मांग करती है वे अपनी इस बयान को लेकर किसानों से माफी मांगे। साथ ही भाजपा शीर्ष नेतृत्व से भी मांग करती है कि सांसद कंगना रणावत को तुरंत प्रभाव से पद से हटाया जाए तथा अन्नदाताओं पर विवादित ब्यानबाजी करने वाले नेताओं पर लगाम लगाने का काम करें। इस अवसर पर किसान नेता रणधीर कुंगड़, उषा रानी, अनिता, सार्थक सांगवान, सुमित सुहाग, अधिवक्ता संजीव गोदारा, रवि मकरानी,डॉ राजेश सनसनवाल ,सुरेंद्र साहू, राजेंद्र दातोली, जयप्रकाश जेपी, जिले सिंह फोगाट, रमेश रावलधी, राजेंद्र प्रजापत, रामलाल, गजवीर कमोद, प्रिंस, कपिल, रणधीर चंमापुरी, अनिल सैनी, जतिन चंपापुरी सहित अनेक किसान व आप पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।