Charkhi Dadri News : विनेश फौगाट मामले में बिफरी आम आदमी पार्टी

0
93
Aam Aadmi Party upset in Vinesh Phogat case
विरोध प्रदर्शन करते आम आदमी कार्यकर्ता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। राजनीतिक षडय़ंत्र के तहत पैरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फौगाट को अयोग्य घोषित करने के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू के नेतृत्व में स्थानीय चंमापुरी स्थित आप कार्यालय से परशुराम चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आप ने पदक मिलने से पहले ही विनेश फौगाट को मुकाबले से बाहर किए जाने को गहरी राजनैतिक साजिश करार दिया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच किए जाने की मांग उठाई।

इस मौके पर आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि पेरिस में चल रहे ओलंपिक में फाईनल कुश्ती से पहले खिलाड़ी विनेश फौगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश को फाईनल से बाहर किया जाना देश भर के खेल प्रेमियों के लिए बड़ा आघात रहा। उन्होंने कहा कि विनेश को कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा के ताकतवर नेताओं से टकराना भारी पड़ गया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने हकों की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। उस समय भी विनेश फौगाट के साथ अभद्र व्यवहार किया किया गया था, लेकिन उस समय भी विनेश ने हिम्मत नहीं हारी तथा सरकार के खिलाफ अपने हकों की लड़ाई जारी रखी। भाजपा के शीर्ष नेताओं को विनेश फौगाट की यही बात खटक गई तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में इसका बदला विनेश फौगाट के भविष्य से खिलवाड़ कर लिया।

उन्होंने कहा कि विनेश फौगाट क्यूबार्ठ खिलाड़ी को हराकर फाईनल में पहुंची थी, तब तक उसका वजन सही था, परन्तु फाईनल में पहुंचने से पहले ही वजन में 100 ग्राम की वृद्धि खुल्लमखुल्ला राजनीति का संकते दे रही है। आप जिला अध्यक्ष ने प्रदर्शन के दौरान मांग करते हुए विनेश फौगाट के साथ हुए घटनाक्रम की पूरी जांच की जानी चाहिए। इसके साथ ही विनेश फौगाट के साथ पेरिस जाने वाले पूरे दल की भी जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर राकेश चांदवास, सार्थक सांगवान, सुरेंद्र साहू, आनंद भांभू, उषा रानी, अनिता, सुमित सुहाग, संदीप रानीला, अमित रावलधी, यशवीर तिवाला, रिंपी फौगाट, रवि मकरानी, राजेंद्र प्रजापत, उमेश गोपालवास, मुनीश नंधा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।