Charkhi Dadri News : आढती एसोसिएशन ने मंडी अपग्रेड की मांग उठाने पर विधायक का आभार जताया

0
98
Aadhati Association expressed gratitude to the MLA for raising the demand for mandi upgrade.
विधायक उमेद पातुवास का आभार प्रकट करते आढती एसोसिएशन सदस्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा मंडी आढती एसोसिएशन ने भाजपा विधायक उमेद पातुवास द्वारा अपने प्रथम धन्यवादी भाषण में ही कस्बे की अनाज मंडी के विस्तार करने के लिए इसको दूसरी जगह कम से कम दस एकड़ में निर्माण करने व यहां पर सब्जी मंडी विकसित करने की मांग उठाने पर उनका आभार प्रकट किया।

अनाज मंडी में आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खरीफ सीजन की बाजरे की फसलों की पर्याप्त खरीद, उठान व भुगतान करने पर सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की तथा कार्य में जुटे अधिकारियों, कर्मचारियों व विधायक का आभार प्रकट किया।

अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने कहा कि विधायक उमेद पातुवास ने जीत के बाद मंडी परिसर पहुंच कर आढतियों की मांगे सुनकर एक एक का समाधान करने का भरोसा दिया तथा अब विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अपने प्रथम धन्यवादी भाषण में ही किसानों, आढतियों की मांगे प्रमुखता से उठाकर सराहनीय कदम उठाया है। उनके द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी को कृषि बाहुल्य बाढड़ा क्षेत्र की उपमंडल मुख्यालय पर स्थित कस्बे की अनाज मंडी का परिसर मात्र दो एकड़ का भी नहीं है जिससे रबी व खरीफ सीजन की फसलों की खरीद के समय अनेक परेशानियों से जूझना पड़ता है।

विधायक ने इसके विस्तार करने के लिए इसको दूसरी जगह कम से कम दस एकड़ में निर्माण करने की मांग उठाकर एक बड़ी समस्या के समाधान का फैसला लिया है वहीं यहां पर सब्जी मंडी विकसित होने से क्षेत्र में बागवानी, सब्जी उतपादन में रुचि बढेगी वहीं आमजन को फल व सब्जी उपलब्ध रहेगी जिससपर उनकी मांग उठाने पर उनका आभार प्रकट किया।
बैठक में उनके अलावा आढती मंजीत नांधा, सेठ नवीन चांदवास, कालू सेठ बेरला, सोनू पांड़वान, आनंद जेवली, कैलाश भाडवा, सुभाष मान लाड, कृपाल नांधा, महेन्द्र डोहका, शेरसिंह डालावास, कृष्ण धनासरी, करण सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सांसद किरण चौधरी समेत हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर स्वामी दिनेशानंद से आशीर्वाद लिया