(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मंडी आढती एसोसिएशन द्वारा कन्या गुरुकुल एवं महाविद्यालय पंचगावां गोशाला प्रबंधक कमेटी को 15 क्विंटल बाजरे के तौर पर अन्नदान किया।कस्बे की जुई रोड़ स्थित अनाज मंडी में मंडी आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा की अध्यक्षता में आढतियों ने प्रतिवर्ष की भंाति गोसेवा के संकल्प पर चलते हुए अध्यक्ष ओमप्रकाश पंचगावां को कन्या गुरुकुल एवं महाविद्यालय पंचगावां गोशाला प्रबंधक कमेटी को 15 क्विंटल बाजरे के तौर पर अन्नदान किया।
उन्होंने कहा कि गोसेवा व कन्या शिक्षा के क्षेत्र में कन्या गुरुकुल सदैव अव्वल रहा है और इस तरह की संस्थाओं को हर तरह का सहयोग कर हम पुण्य का भागी बन सकते हैं। गुरुकुल कमेटी ने सभी आढतियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गुरुकुल गोशाला के लिए व्यापारियों का सदैव विशेष सहयोग मिलता रहा है। उनके अलावा अरुण सोनू पांडवान, आनंद जेवली, योगेश दूधवा, संदीप कालू बेरला, नवीन चांदवास, भूपसिंह बेरला, ढिल्ला लोकेश बेरला, मंजीत नांधा, अनिल डालावास, कृपाल सिंह नांधा, मुन्ना भांडवा, कृष्ण धनासरी, संदीप हुई, शेखर बाढड़ा, सुभाष मान लाड इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : श्रुति चौधरी को केबिनेट मंत्री बनाने पर झोझूकलां में लड्डू बांटे