Charkhi Dadri News : अवैध हथियार सहित गांव मिसरी का युवक गिरफ्तार

0
87
A youth from Misri village arrested with illegal weapons
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अवैध हथियार रखने का आरोपी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिले में सीआईए स्टाफ पुलिस ने गांव मिसरी निवासी एक युवक को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बौंद कलां पुलिस थाना में आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक अवैध देसी पिस्तौल मिली

यहां बता दें कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव मिसरी निवासी एक युवक अपने पास अवैध पिस्तौल रखता है जो अभी भी अपने पास अवैध पिस्तौल लेकर गांव के जलघर के समीप दादरी-रोहतक मार्ग पर खड़ा है। जो कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रेड की तो, आरोपी वहां पर मौजूद मिला।
पुलिस ने शक के आधार पर उसको काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल मिली। पुलिस को युवक की जेब से 2 कारतूस भी बरामद हुए।

पुलिस ने उसको अवैध हथियार सहित काबू कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया। वहां से अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गांव मिसरी निवासी अमन के रूप में हुई है।

 

 

Sirsa News : संविधान दिवस पर सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय में समारोह आयोजित