(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने अवैध हथियार सहित एक नौजवान युवक को गिरफ्तार कर उससे 01 अवैध देशी पिस्तौल बरामद किया है।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एचसी सचिन कुमार स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम गस्त डयुटी के लिए गाँव चरखी बस अडडा पर मौजुद थे। पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान युवक अवैध हथियार लिए हुए हैं जो गांव मानकावास से पांडवान रोड पर पदैल जा रहा है।

अगर तुरन्त रैड की जाये तो अवैध हथियार सहित काबु आ सकता है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताये हुए स्थान पर रैड करके एक नौजवान युवक को अवैध हथियार सहित काबु किया गया। आरोपी की पहचान हिमांशु पुत्र राजेन्द्र वासी मानकावास जिला चरखी दादरी के रुप में हुई है। जांच इकाई द्वारा नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी से 01 अवैध पिस्तौल बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर दादरी में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन का रिमांड हासिल किया गया। आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी है ।