Charkhi Dadri News : गांव हंसावास कलां के एक युवक ने की आत्महत्या, स्वजनों ने दूसरे दिन दो पर जबरन पैसे वसूलने की शिकायत दी

0
83
A young man from village Hansawas Kalan committed suicide, the next day his relatives complained about extortion of money.
पुलिस स्टेशन बाढड़ा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हंसावास कलां के एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दो दिन बाद नया मौड़ आ गया है। स्वजनों ने पहले तो उसका ददाह संस्कार कर दिया लेकिन दूसरे दिन सके घर से सुसाईड नोट मिलने पर पुलिस ने मृतक के चाचा के ब्यान पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फोरेंसिक विभाग की टीम ने गांव के रामबाग पहुंच कर राख व अस्थियों से जुड़े अन्य अवशेष एकत्रित कर जांच के लिए लैब में भेजने की कार्यवाही शुरु कर दी है।गांव हंसावास कलां निवासी विकास बाढड़ा एक निजि बाईक एजेंसी पर फाईनेंस का पैसे एकत्रित करने का काम करता है। 10 अगस्त को अचानक ही वह गायब हो गया और घर नहीं पहुंचा तथा मोबाईल फौन बंद आने पर स्वजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरु की।

देर सायं उसका शव घर के साथ एक खाली मकान में मिला। स्वजनों ने किसी से पुरानी रंजिश न होने पर रात्रि को ही उसका दाह संस्कार कर दिया। 11 अगस्त को स्वजनों को उसके रजिस्टर से एक सुसाईड नोट मिला जिसमें उसने बाढड़ा निवासी दो लोगों पर उसको परेशान कर 50 हजार रुपये वसूलने व पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात लिखकर उन दोनों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है। स्वजनों ने गांव के मौजूद ग्रामीणों को सारी घटना से अवगत करवाया तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में पहुंच कर सुसाईड नोट की घटना के बारे में सारी जानकारी सांझा की। थाना प्रभारी तेजपाल सोनी ने उच्चाधिकारियों को सारी स्थिति से अवगत करवा कर एसआई विशाल की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरु करते हुए इससे जुड़े तथ्य दूर करने में जुट गए।

दो के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने मृतक विकास के चाचा धूपसिंह के द्वारा उनके भतीजे को डरा धमका कर पैसे वसूलने व और ना देने पर जान से मारने की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के ब्यान पर बाढड़ा निवासी दो के खिलाफ भादस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है वहीं पुलिस फोरेंसिक विभाग की टीम ने रविवार को गांव के शमशान घाट पहुंच कर मृतक के दाह संस्कार स्थल से अस्थियों के अवशेष एकत्रित कर उनको जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
गांव के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर थाना प्रभारी तेजपाल सिंह सैनी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मृतक बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और अपने पीछे एक साल का संतान छोड़ गए हैं जिससे उनके सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। थाना प्रभारी तेजपाल सिंह सैनी ने पीडि़त परिवार को पूरी जांच निष्पक्ष करने का भरोसा दिया।