(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने के लिए जिला प्रशासन ने योजना तैयार कर ली है, जिसके तहत 12 अगस्त अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला में विभिन्न प्रजातियों के दो लाख पौधे लगाए जाएंगे। उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल ने तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण करने का भी अपील की है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के चलते एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री के आह्वान पर वन विभाग के माध्यम से प्रदेशभर में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लक्ष्य के तहत जिला में योजना तैयार की गई है। योजना को सही ढंग से अमलीजामा पहनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। योजनानुसार जिला में विभिन्न प्रजातियों के दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि जिला हरा भरा होने के साथ पर्यावरण का संरक्षण हो सके। ये पौधे जिला में विभिन्न विभागों द्वारा उनके कार्यालय परिसर व अपने अधीन आने वाले क्षेत्र में लगाए जाएंगे।
उन्होंने एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेषकर पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, बिजली निगम, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग समेत सभी प्रमुख विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि 7 अगस्त तक पौधों की डिमांड भेजें और 10 तारीख तक पौधे लगाने के लिए गड्ढे तैयार करवा लें।