(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शहर के चम्पापुरी स्थित भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खंड स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंची दादरी खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला मलिक ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट, बाल विवाह व सैक्सुअल हरासमेंट जैसे गंभीर मुद्दों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को कानूनी रूप से जागरूक होना जरूरी है।
न केवद्य स्वयं को बल्कि अपने आसपास क्षेत्र में भी जागरूकता फैलानी होगी
आपको न केवद्य स्वयं को बल्कि अपने आसपास क्षेत्र में भी जागरूकता फैलानी होगी। हमें अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होना भी जरूरी है। समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला मालिक ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विजेता विद्यार्थियों की पुरस्कार राशी इनके खाते में डाल दी जाएगी। उन्होंने बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अग्रिम बधाई भी दी।
इस अवसर पर लीगल लिटरेसी जिला कॉर्डिनीटर डॉ. सतीश साहू ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि स्किट में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी प्रथम, वैश्य कन्या स्कूल दादरी द्वितीय व राकवमावि चिडिय़ा तृतीय स्थान पर रहे। भाषण में राकवमावि चिडिय़ा की दिव्या प्रथम, रावमावि बिरही कलां की तन्नू द्वितीय व मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी की चारू तीसरे स्थान पर रही। कविता पाठ में मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी की खनक प्रथम, राकवमावि चिडिय़ा की सारगो द्वितीय व रावमावि बिरही कलां की नवीन तृतीय स्थान पर रही। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में भारत स्कूल दादरी की पायल प्रथम, रावमावि सारंगपुर की गरिमा द्वितीय व मॉडल संस्कृति स्कूल का गौरव तीसरे स्थान पर रहा। स्लोगल लेखन में राकवमावि चिडिय़ा की शालिनी प्रथम, रावमावि आदमपुर डाढ़ी की प्रसिद्धि द्वितीय व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी के रोहित तृतीय स्थान पर रहे। क्विज में रावमावि झोझू कलां प्रथम, रावमावि सारंगपुर द्वितीय व रावमावि जावा की टीम तीसरे स्थान पर रही।
वाद- विवाद में मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी प्रथम, भारत स्कूल दादरी द्वितीय व रावमावि चंदेनी की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी के भरत प्रथम, रावमावि अटेला खुर्द की दिव्यांशी द्वितीय व रावमावि पैंतावास कलां की रश्मी तृतीय स्थान पर रही। डॉक्यूमेंट्री फि़ल्म में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी के निखिल प्रथम, रावमावि बिरही कलां के चिराग द्वितीय व राकवमावि चिडिय़ा की दीपिका तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन में रावमावि फतेहगढ़ की मोनिका प्रथम, रावमावि जावा की वर्षा द्वितीय व रावमावि बिरही कलां की मनीषा तीसरे स्थान पर रही।
डॉ. साहू ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले सभी विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी करेंगे। कार्यक्रम में प्रवक्ता रमन श्योराण, अर्चना, निर्मल यादव,अनिता, पीकन, रोहताश, मंजीता, प्रदीप कौशिक, दीपक कुमार, राजन, ज्योति फौगाट, भरते देवी व अनुतोष ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम संचालन में विद्यालय मुखिया राजकुमार सहित स्टॉफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।