- 32 केसो पर हुआ विचार विमर्श, उपायुक्त ने दिए दिशा निर्देश
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने कहा कि जिला में चिन्हित अपराध के तहत आने वाले एससी-एसटी एक्ट व सुरक्षा समीक्षा मामलों की जांच कर पुलिस विभाग पूरी गंभीरता से रिपोर्ट तैयार करे। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार कक्ष में चिन्हित अपराध संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए यह बात कही।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चिह्नित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले संबंधित मामलों की रिपोर्ट बनाएं। साथ ही ऐसे मामलों पर पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही बारे अवगत कराएं। चिन्हित मामलों के बारे संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने आदेश दिए कि आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाए।
उपायुक्त ने कहा कि पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, रेप, मर्डर, एमटीपी, पीसी एक्ट करप्शन मामले ये सभी चिह्नित अपराध के तहत आते हैं। ऐसे मामलों में गहनता से जांच कर केस अदालत में पेश किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण बचकर नहीं निकलना चाहिए। कोर्ट में पेशी से पूर्व साक्ष्यों और तथ्यों की मजबूती सुनिश्चित की जाए। आज की बैठक में आगामी 20 अप्रैल तक जिला को ड्रग मुक्त करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। समीक्षा बैठक में संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
Charkhi Dadri News : टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को उपायुक्त ने किया सम्मानित