Charkhi Dadri News : कारी विद्यालय में एक पेड़ मा के नाम कार्यक्रम आयोजित

0
131

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारी दास में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण, स्कूल, शिक्षा विषया पर मजबूती से काम करने का आह्वान किया।
केन्द्र व प्रदेश सरकार के साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत आज स्कूल मुखिया नसीब सिंह की अध्यक्षता में छात्र- छात्राओं और उनकी माताओं के द्वारा 35 पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम आयोजक ईको क्लबस फोर मीशन लाईफ जिला कोआर्डिनेट मास्टर प्रीतम सिंह ने विद्यार्थियों और उनकी माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा आज पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य देश का हर बच्चा अपनी माता के नाम से पौधारोपण करें और उसके संरक्षण का संकल्प लें।

एसएमसी प्रधान संतोष देवी ने कहा कि हर शुभ अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सकता है इसलिए आधुनिक उपहारों की जगह हमें पौधे भेंट करने चाहिए इसके लिए हर महिला को आगे आकर प्रकृति संरक्षण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक नसीब सिंह, प्रधान संतोष देवी, सुन्दर सिंह, अनील कुमार, सुन्दरपाल फौगाट, रविन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, यश, विष्णु, एबीआरसी सुनील कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
: