(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को जिला के दादरी विधानसभा से एक नामांकन भरा गया है। हेमंत पुत्र धर्मबीर चंपापुरी चरखी दादरी निवासी ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर फार्म भरा है। नामांकन 12 सितंबर तक ही किए जा सकते हैं। नामांकन करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही है।

हेमंत 31 वर्ष की आयु के हैं और उनके पास कुल 28491 रुपए की संपत्ति है, जिसमे से 10 हजार रुपए नकद और 18491 रुपए बैंक में जमा है। इनपर कुल 1 लाख 90 हजार रुपए की देनदारी भी है। किसी भी उम्मीदवार के शपद पत्र को आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बाढडा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सुरेश कुमार व दादरी के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गए हैं। आज नामांकन का दूसरा दिन था और अभी तक बाढडा में कोई भी नामांकन नहीं आया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार आगामी 12 सितंबर दोपहर 3 बजे तक नामांकन किए जा सकते हैं। नामांकन प्रात: 11 बजे शुरू हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि नामांकन के समय नामांकन कमरे में प्रत्याशी के साथ केवल 4 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं और चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को अपराधिक मामलों की जानकारी देना जरूरी है।