(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चरखी दादरी में 25 जुलाई को होने वाली विद्यालय प्रबंधन कमेटी कॉन्फ्रेंस को लेकर के मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा की उपस्थिति में खंड बाढड़ा, बौंद व दादरी के बीईओ और नोडल प्राचार्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डीईओ कृष्णा फ़ौगाट ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम स्थल जनता कॉलेज ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा भी लिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ 24 जुलाई तक पूर्ण कर ली जायें। डीईईओ नवीन नारा ने बताया कि 25 जुलाई को चरखी दादरी में एसएमसी वर्कशॉप एवं कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा उपस्थित रहेंगी।
कॉन्फ्रेंस के जरिए शिक्षा मंत्री स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों से बातचीत कर स्कूल प्रबंधन में एसएमसी के मूल कार्यों और दायित्वों के प्रति विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एफएलएन संबंधित टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें 17 प्रकार के स्टाल लगाए जाएँगे. इसके अलावा सक्रिय भूमिका निभाने वाली 11 एसएमसी व स्टार अध्यापकों को सम्मानित भी किया जायेगा।
ज़िला स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। बैठक में बीईओ राजबाला मलिक, राजबाला फ़ौगाट, जलकरण, प्राचार्य सुरेश कुमार, रामपाल यादव, योगेश कुमार, नरपाल, यशपाल, अनिल कुमार, वीनू शर्मा, एफएलएन कॉर्डिनेटर संदीप कुमार, एपीसी राजेश, संदीप, अनीता भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।