Charkhi Dadri News : कारी धारणी, कारी दास में बैठक कर समाज में फैली कुरितियों को लेकर किया मंथन

0
133
A meeting was held in Kari Dharani, Kari Das and brainstormed regarding the evils prevalent in the society.
गांव कारी धारणी कि अनुसूचित जाति चोपल में आयोजित बैठक को संबोधित करते प्रधान महावीर कारी मोद, मनफूल सिंह आर्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। डॉ. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण ट्रस्ट ने रविवार को गांव कारी धारणी व कारी दास में  बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रधान महावीर कारीमोद ने की।  बैठक में समाज में फैली कुरितियों व गुरु रविदास मंदिर बाढड़ा  की चारदिवारी के निर्माण करने, शिक्षा को बढावा देने, गांव मे लाइब्रेरी खोलने आदि मांगो पर विचार विमर्श किया गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधान महावीर मोद ने कहा कि समाज के असहाय लोगों की आर्थिक मदद को लेकर,समाज की कुछ कुरीतियों को समाप्त करते के लिए जैसे मृत्यु भोज, अस्थियों को गंगा में प्रवाहित ना करने जाना आदि  कुरीतियों  पर विचार विमर्श किया गया और इनको बंद करने का प्रयास किया जाए। तथा भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट की बैठक प्रत्येक माह के  दुसरे शनिवार को बाढड़ा मे होने वाली बैठक मे प्रत्येक गांव से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने की बात कही।

उन्होंने कहा कि समाज के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और बच्चों को शिक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा तथा गांव मे लाइब्रेरी खोली जाए ताकि बच्चे प्रतियोगिताओं कि तैयारी कर सके। इस दौरान अनेक लोगों ने बैठक में अपने विचार रखे। बैठक में प्रधान महावीर मोद, पूर्व प्रधान मनफूल आर्य, पूर्व प्रधान बलवान, सचिव रमेश गोपी, फौरमेन सुरेश कुमार, फौरमेन राजेश, प्रधान सुमेर धारणी, बैंक मैंनेजर विनोद कुमार, चोखराज जगरामबास, ओमप्रकाश खोरड़ा, मांगेराम, संदीप, रोहताश,नरेंद्र, महेंद्र आदि मौजूद रहें।