Charkhi Dadri News : आप की बदलाव जनसभा के लिए जिला अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं का जत्था हुआ रवाना

0
154
A group of workers left for AAP's Parivartan public meeting under the leadership of the District President.
दादरी से रवाना होते आप कार्यकर्ताओं का जत्था।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भिवानी की अनाज मंडी में रविवार को आयोजित हुई बदलाव जनसभा को संबोधित करने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल व पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता अमन अरोड़ा पहुंचे।

बदलाव जनसभा में ना केवल कार्यकर्ताओं, बल्कि आमजन की भी खासी भीड़ देखी गई। इस बदलाव जनसभा में चरखी दादरी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का जत्था स्थानीय चंमापुरी स्थित आप कार्यालय से रवाना हुआ। इस दौरान कार्यकर्ता सिर पर आप की टोपी पहनकर व हाथों में आप के झंडे लेकर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ रवाना हुए।

आप की तरफ बढ़ते लोगों के रूझान को देखकर स्पष्ट है कि प्रदेश में अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान जनता को आम आदमी पार्टी में अपना भविष्य नजर आ रहा है। जिसका उदाहरण आप की छोटी से छोटी जनसभा में भी आमजन भारी तादात में आप नेताओं को सुनने पहुंचते है। धनराज कुंडू ने कहा कि आप की तरफ बढ़ते लोगों के रूझान को देखकर स्पष्ट है कि प्रदेश में अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

जिसके बाद दिल्ली व पंजाब की तरह हरियाणा में भी आप की सरकार बनेगी। जिसके बाद प्रदेश की जनता के विकास एवं उत्थान के लिए जनहित की अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। इस अवसर पर अनिता, सार्थक सांगवान, सुमित सुहाग, सुरेंद्र साहू, संजीव गोदारा, राजसिंह पैंतावास, राजेंद्र प्रजापत, रामलाल, रवि मकड़ानी, नरेश मोड़ी, रामफल साहू, आनंद सवरूप वर्मा, जोंटी रानिला, बिट्टू संतोखपुरा, कुलदीप मकड़ाना, रणबीर पैंतावास, राजकुमार मकड़ानी, रणजीत पैंतावास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।