Charkhi Dadri News : भाजपा कार्यकर्ताओं के जत्था हिसार रवाना

0
117
A group of BJP workers left for Hisar
बाढड़ा, कादमा से भाजपा कार्यकर्ता हिसार के लिएरवाना होते हुए

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। केन्द्र सरकार द्वारा हिसार में अत्याधुनिक सुविधायुक्त एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम में भागीदारी के लिए भाजपा के बाढड़ा व झोझू मंडल से अलग अलग जत्थे रवाना हुए।कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं को रवाना करते हुए मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावां ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर क्षेत्र व हर वर्ग के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बहुउद्देशीय योजना लागू कर बड़ा बजट खर्च कर रही है।

आज हिसार से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक सुविधा शुरु होने से दक्षिणी हरियाणा में विकास का नया दौर शुरु होगा। इसका सबसे अधिक लाभ भिवानी, दादरी, हिसार, फतेहाबाद जिले को होगा जहां उसकी देश के अन्य शहरों से दूरी कम होगी वहीं आवागमन के साथ ही इस क्षेत्र में नया औद्योगिक सेक्टर भी विकसित होगा। कार्यक्रम में विधायक उमेद पातुवास की अगुवाई में 101 रोडवेज व निजि बसों का काफिला रवाना किया गया है। उनके साथ भाजयूमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीश बडेसरा, चंद्रपाल सांगवान, राजेश कुमार, आनंद, नरेन्द्र सिंह, विकास कुमार, हवासिंह काकड़ौली इत्यादि मौजूद रहे।

गांव कादमा में मंडल अध्यक्ष सपना सैन की अगुवाई में महिलाओं व पंचारयत प्रतिनिधियों का काफिला हिसार के लिए रवाना हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डा. रामनिवास रुदड़ौल ने कहा कि भाजपा ही सभी छतीस बिरादरी के कल्याण वाला राजनैतिक दल है जिसको आज हर वर्ग की चिंता है। भाजपा ने दस साल के शासनकाल में हर वर्ग के कल्याण के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं जिससे सभी वर्गो में सरकार के प्रति उत्साह का माहौल बना हुआ है। उनके अलावा सुनीता स्वामी मंडल अध्यक्ष कादमा, नरेंद्र फौजी, विकास शर्मा कादमा, श्याम सुंदर शर्मा, घनश्याम शर्मा, रामनिवास शर्मा, मुकेश, राजल मण्डी, बलबीर मलिक, राजकुमार धनासरी, रामवतार धनासरी, बिल्लू सिंह, पूर्व सरपंच करण सिंह धनासरी इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने विजेता टीमों को सम्मानित किया