
- बलिदानी करणसिंह के स्मारक की आधारशिला रखी
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव काकड़ौली हठ्ी में आज मौजिज ग्रामीणों ने गांव के युवा सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो रहे बलिदानी करणसिंह की स्मृति में सांसद धर्मबीर सिंह के संसदीय कोष से दस लाख की लागत से निर्मित होने वाले भव्य स्मारक की आधारशिला रखी। दो माह में तैयार होने वाले भव्य समारक के साथ ही लाईब्रेरी, ओषधियुक्त आक्सीजन पार्क भी तैयार किया जाएगा।बलिदानी करणसिंह की स्मृति में सांसद धर्मबीर सिंह के संसदीय कोष से निर्मित करवाए जा रहे स्मारक स्थल पर पंडित देशराम शर्मा के सानिध्य में आयोजित हवन यज्ञ में सैंकड़ों ग्रामीणों ने आहुति डाली तथा दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने आधारशिला रखते हुए कहा कि बलिदानियों के सर्वोच्च पराक्रम को सदैव याद रखा जाएगा।
करणसिंह ने सीआरपीएफ के कोबरा कमांडों पद पर रहते हुए लगभग बीस वर्षो तक छतीसगढ के दंतेवाड़ा में तैनात रहे और बहादूरी की मिसाल पेश करते हुए अनेक आपरेशनों को सफलतापूर्वक सफल बनाया। उनके निधन से गांव ने ही नहीं बल्कि क्षेत्र व देश ने अनमोल रत्न को हमसे छिन लिया है। उनके वीरगति प्राप्त होने पर सांसद धर्मबीर सिंह ने स्वजनों को आश्वस्त किया था कि बलिदानी की शहादत को जीवित रखने व भावी पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए संसदीय कोष से भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
स्मारक के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण व ज्ञान विस्तार के लिए लाईब्रेरी, ओषधियुक्त आक्सीजन पार्क भी तैयार किया जाएगा
बलिदानी करणसिंह की स्मृति में सांसद धर्मबीर सिंह के संसदीय कोष से दस लाख की लागत से दोसा व मकराणा के ऐतिहासिक पत्थर से स्मारक निर्मित कर आदमकद प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा जिसका सांसद धर्मबीर सिंह मई माह में अनावरण करेंगे। स्मारक के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण व ज्ञान विस्तार के लिए लाईब्रेरी, ओषधियुक्त आक्सीजन पार्क भी तैयार किया जाएगा।
आधारशिला कार्यक्रम में सरपंच इंदराज दिसौदिया, हवलदार ईश्वर सिंह, सतपाल श्योराण, तकदीर सिंह, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य जयबीर काकडोली, देवीलाल नंबरदार, मा. सत्यपाल श्योराण, शक्ति पहलवान, जगजीत सिंह, आनंद, सोनू श्योराण, हवलदार रोहताश, जगबीर मोटू, ठेकेदार मंजीत चांदोलिया, राजपाल सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, रामफल सिंह, हवासिंह सनवाल, अशवंत, जयप्रकाश, सुदेश श्योराण, प्रदीप श्योराण, प्रवेश कुमार, बलजीत जांगड़ा, अंकुर इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : खेड़ी बतर क्रेशर पर टीबी जागरूकता एवं सतर्कता अभियान कैंप का हुआ आयोजन