- गांव पहुंचने पर यूपीएससी उतीर्ण करने वाले जितेंद्र का किया भव्य स्वागत
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम बार ही भागीदारी कर 599 वीं रैंक हासिल करने पर गांव मांढी निवासी जितेंद्र कुमार का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया।अभिनंदन कार्यक्रम काये संबोधित करते हुए तीसरे प्रयास में ही यूपीएससी उतीर्ण करने वाले जितेन्द्र कुमार ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार के साथ साथ अपने गुरुजनों को दिया और उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि बच्चों पर माता-पिता को विश्वास करना होगा।
कुछ युवा बाहर जाकर नशे की लत में पढ़ जाते हैं जो कि उनके भविष्य के खतरनाक सिद्ध हो सकता है
कभी-कभी एक प्रयास में बड़ी सफलता नहीं मिलती तो विश्वास बनाए रखना होगा और उसे आगे अवसर देना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लड़कियों की शिक्षा पर भी माता पिता को और अधिक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दादरी जिले से तीन व्यक्तियों ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसमें दो लड़कियां है । इसलिए आज अवसर मिलने पर लड़कियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने माता – पिता के संपर्क में रहना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग से आगे बढऩा चाहिए, क्योंकि माता पिता कभी बच्चे का बुरा नही कर सकते । आज जो युवा बाहर पढऩे जा रहे हैं उनको अपने लक्ष्य को केन्द्र में रखकर पढ़ाई करनी चाहिए। कुछ युवा बाहर जाकर नशे की लत में पढ़ जाते हैं जो कि उनके भविष्य के खतरनाक सिद्ध हो सकता है।
पूर्व विधायक सुखविन्द्र मांढी ने कहा कि जितेंद्र कुमार ने दसवीं की पढ़ाई प्रज्ञा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने भांडवा से तथा बारहवीं की पढ़ाई पब्लिक स्कूल से की। बारहवीं के बाद उन्होंने एनडीए में दाखिला। लिया व पूरे परिवार का नाम रोशन किया। लेकिन अंतिम सत्र में के चिकित्सकीय कारण के चलते बोर्ड आउट हो गए। हालांकि इस कठिन समय में ना तो उन्होंने हार मानी और ना ही उनके माता-पिता मायूस हुए। उनके माता पिता ने जितेंद्र कुमार पर विश्वास रखा और उन्हें पूरे मनोबल से समर्थन दिया। जितेंद्र ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू दिल्ली से अपनी उच्च शिक्षा जारी रखते हुए स्वयं ही यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
वर्तमान में वह राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय में पीएचडी कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में उत्तम रैंक प्राप्त की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखविन्द्र मांढी, पूर्व विधायक नृपेन्द्र मांढी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा, पंचायत समिति चेयरमैन आनन्द फौजी, प्रेरक संघ प्रदेश अध्यक्ष मा. विनोद मांढी, सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र माण्ढी, कृष्ण प्रधान जेवली, प्रज्ञा स्कूल संचालक मा. युद्धवीर, मा. नवीन जेवली, मा. सत्यवान, पूर्व सरपंच दलबीर , सरपंच अशोक, प्रदीप बाढड़ा, बलवान आर्य, मा. वीरेन्द्र साहू, सज्जन सिंह,बलजीत सिंह, जेसीओ बलवान सिंह, धर्मबीर श्योराण, सुभाषचंद, सुनील कुमार, सोमबीर जेवली, राजीव जेवली इत्यादि मौजूद रहे ।
Charkhi Dadri News : अंकिता श्योराण ने दादा चंदनसिद्ध धार्मिक स्थल पहुंच कर आशीर्वाद लिया