Charkhi Dadri News : इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले प्लाट धारकों का प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला

0
142
A delegation of plot holders under the Improvement Trust met the MLA.
विधायक सुनिल सांगवान को ज्ञापन देते प्लाट धारक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले 171 प्लाट धारकों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को दादरी के विधायक सुनील सांगवान से मिला और प्लाट दिलवाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को बताया कि वे लंबे समय से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को इस मामले से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज सौंपे और आग्रह किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाए। प्लाट धारकों ने बताया कि वे कई वर्षों से प्रशासन से अपने प्लाटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

विधायक सुनील सांगवान ने प्लाट धारकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे और प्लाट धारकों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में संजय जुनेजा, नरेश मित्तल, विनोद गुप्ता, नौरंग लाल वर्मा, सतीश बजाज सहित अन्य प्लाट धारक शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर विधायक से अपील की कि उनकी वर्षों की लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

Charkhi Dadri News : विधायक सुनील सांगवान ने जनता दरबार में सुनी जन समस्याएं