- खंड मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस मनाया गया
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आज विश्व दिव्यांगता दिवस पर खंड संसाधन कक्ष समावेशी शिक्षा राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बाढड़ा में चित्रकला संगीत कविता एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य योगेश से सांगवान शिरकत कर दिव्यांगता के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों किसी से काम नहीं है और उन्हें अनेक तरह की ऊर्जा भरी होती है।
आज इस समय यह हमारे सरकारी स्कूलों में दिव्यांग आसानी से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं
वह हमें उन बच्चों को जागरूक कर उभरने की आवश्यकता है। आज यह कार्यक्रम एक जागरूकता के विषय में समावेशित गतिविधियां की गई है और इस संदेश जाता है कि हम सभी गतिविधियां इन बच्चों के साथ सांझा करना चाहिए। आज इस समय यह हमारे सरकारी स्कूलों में दिव्यांग आसानी से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसाधन अध्यापक विजय शर्मा ने की और बताया कि हमारे खंड स्तर पर समावेशित शिक्षा के अंतर्गत संसाधन कक्ष है उसी के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
3 दिसंबर 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया भर के भागीदारों के साथ मिलकर दिव्यांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाएगा। इस वर्ष, थीम है समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना। दिव्यांग व्यक्तियों की संख्या वैश्विक जनसंख्या का 16 प्रतिशत है। फिर भी वे स्वास्थ्य क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिकाएं शायद ही कभी प्राप्त कर पाते हैं। उन्हें आमतौर पर कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है जो उन्हें इन भूमिकाओं तक पहुंचने से रोकती हैं जैसे कि भेदभाव, कलंक, या शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित होना। इस अवसर पर विशेष अध्यापक प्रदीप कुमार, अनिल, प्रवक्ता अवनीश मास्टर विजेंद्र, अध्यापिका मंजू देवी साहित्य दिव्यांग बच्चे एवं सामान्य बच्चे इत्यादि मौजूद रहे।