• पंचायत विभाग ने जिला मुख्यालय से खंड के पंच, सरपंचों के मानदेय के लिए मांगे 1 करोड़ 39 लाख रुपये

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय ने दादरी जिला मुख्यालय को पत्र भेजकर बाढड़ा खंड के पंच, सरपंचों के बकाया 15 माह का मानदेय जारी करने के लिए बजट उपलब्ध करवाने की अपील की है। पंचायत विभाग ने खंड की 48 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित्त 48 सरपंचों के लिए 36 लाख व 430 पंचों के लिए 1 करोड़ 3 लाख का बजट स्वीकृत करवाने की प्रक्रिया आरंभ की है जिससे मौजूदा सत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को मार्च माह में बकाया मानदेय मिलने की उम्मीद जगी है।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी स्वाति अग्रवाल के कार्यालय ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी चरखी दादरी को भेजे पत्र में बताया कि प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों के पंच के लिए 1600 व सरपंचों के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया हुआ है। मौजूदा सत्र के सरपंचों को 31 दिसंबर 2023 तक मानदेय जारी किया जा चुका है लेकिन शेष कार्यकाल का बजट में कमी के कारण भुगतान रुका हुआ है। उसके बाद 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2025 का मानदेय अभी तक वितरण नहीं किया गया है।

सरपंचों की बार बार मांग पर उनका पूरा विवरण तैयार करते हुए खंड की 48 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित्त 48 सरपंचों के लिए 36 लाख व 430 पंचों के लिए 1 करोड़ 3 लाख का बजट की तत्काल आवश्यकता है। इस राशी का जल्द बजट आवंटित हो जाए तो खंड के पंचायत प्रतिनिधियों को मौजूदा वित्त का समस्त भुगतान होने से भविष्य में कोई परेशानी नहीं रहेगी। एसईपीओ अशोक कुुमार ने बताया कि बजट आते मौजूदा सत्र के पंच, सरपंचों का 15 माह का मानदेय उनके खातों में डाल दिया जाएगा।

पूर्व सरपंचों का आंदोलन का संघर्ष रंग लाया, मानदेय के आवेदन के लिए पोर्टल शुरु

विकास एवं पंचायत विभाग ने पूर्व सरपंचों के मानदेय शुरु करने के लिए पिछले चार साल से लंबित आवेदन प्रक्रिया को आखिरकार आनलाईन तरीके से शुरु कर ही दिया। इस मांग को लेकर क्षेत्र के सरपंच पिछले सत्र का कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व सरपंचों को पिछले 48 माह से सम्मान भत्ता आवेदन करने के लिए पोर्टल ओपन का इंतजार था जिससे अकेले दादरी जिले की 167 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक सरपंच को एक हजार के रुप में प्रतिमाह की राशी मिलनी थी।

20 जनवरी को विभाग ने आनलाईन पोर्टल आरंभ किया तो अब तक दो दर्जन पूर्व सरपंचों ने आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है

विभाग द्वारा आवेदन शुरु करने से पूर्व सरपंचों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने आवेदन आरंभ कर दिया है। अकेले दादरी जिले के बाढड़ा, झोझू, दादरी व बोंद खंड के 167 ग्राम पंचायतों के पूर्व मुखियाओं को वर्ष 2021 से जुलाई 2024 तक प्रतिमाह एक हजार रुपये सम्मान भत्ते के रुप में मिलने वाले लगभग 75 लाख की राशी को पोर्टल का बहाना बनाकर चयनित प्रतिनिधियों के खातों में नहीं डाला जा रहा है। 20 जनवरी को विभाग ने आनलाईन पोर्टल आरंभ किया तो अब तक दो दर्जन पूर्व सरपंचों ने आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

छात्र नेता विजय मोटू ने कहा कि सरकार एक हजार रुपये के सम्मान भत्ते के लिए भी पूर्व सरपंचों को 48 माह तक इंतजार करवा रही है और सरकार के इस पोर्टल सिस्टम ने तो गरीब के मुहं से निवाला छिनने का काम किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले दस साल से पंच, सरपंच, व्यापारी, कर्मचारी, रोडवेज, स्वास्थ्य, राजस्व समेत प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों को प्रताडि़त किया है और दो दो माह तक लंबी हड़तालें चली हैं। लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष मजबूत होते ही मुख्यमंत्री झूठी घोषणाओं पर चुनाव तो जीत गए लेकिन अब जनहितों से छलावा कर रहे हैं। लेकिन पंच, सरपंच अब उनके झांसे में नहीं आऐंगे। सरपंचों की प्रतिष्ठा व गौरव को बहाल करने के लिए वे क्षेत्र के पूर्व सरपंचों के साथ हैं।