Charkhi Dadri News : समसपुर रोड से दुकान से बैटरी व इंवर्टर चोरी के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

0
69
3 accused arrested in case of battery and inverter theft from shop on Samaspur Road, accused on 2 days police remand.
पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सदर थाना पुलिस ने समसपुर रोड से दुकान से बैटरी व इंवर्टर चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनको बुधवार को अदालत में पेश किया। वहां से उनको पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में लोहरवाड़ा निवासी हरिविरेन्द्र ने बताया कि समसपुर रोड पर भारत बैटरी हाऊस के नाम से दुकान कर रखी है। दिनांक उसने बताया कि 8 अक्टूबर को वह दुकान बन्द करके घर चला गया था। उसने अगले दिन सुबह आकर दुकान खोलकर देखा तो पीछे से दुकान का कुंदा व दीवार तोडक़र बैटरी, इंवर्टर, स्क्रैप बैटरी, एलईडी आदि कोई नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। उस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी ।

उसी मामले में मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान कमल, संजय व धर्मबीर निवासी पढहाना जिला करनाल के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद उनको पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Charkhi Dadri News : खुली जीप में बजाए अश्लील गाने, केस दर्ज