Charkhi Dadri News : मानकावास में हवाई फायर करने के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
229
3 accused arrested in case of aerial firing in Mankavas
पुलिस की गिरफ्त में हवाई फायर करने वाले तीनों आरोपी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव मानकावास में हवाई फायर करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड के दौरान पूछताछ की तो बाकि 2 आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस अब तीनों आरोपियों से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर रही है।

इस बारे में पुलिस की दी शिकायत में मानकावास निवासी एक महिला ने बताया कि 24 जुलाई को जब वह पशुओं को चारा डाल रही थी तो शाम के समय बाइक पर सवार होकर 3 युवक उनकी गली में आए। इसके बाद उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति का मकान पूछा तथा चौक में जाकर एक युवक ने पिस्तौल से उपर की तरफ हवाई फायर कर दिया और बाइक लेकर पहाड़ की ओर भाग गए। इस शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।उसी मामले में पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एक आरोपी हिमांशु निवासी मानकावास को अदालत से प्रोडक्शन वारण्ट पर हासिल करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। उसके बाद बुधवार को पुलिस ने उस मामले में दूसरे आरोपी औमकार निवासी कितलाना को गिरफ्तार किया और उन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी नितिन निवासी डोहकी को वीरवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों को अब शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।