Charkhi Dadri News : 3 डेंगू मरीज की सहायता के लिए 14 युवाओं ने रक्तदान किया

0
91
14 youth donated blood to help 3 dengue patients
रक्तदाताओं को सम्मानित करते रक्तवीर राजेश डुडेजा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। रक्तदान से बढक़र ना तो कोई पुण्य है तथा ना ही कोई मानव धर्म। आपात स्थिति में जब अपने रक्त से किसी की जिंदगी बचती है तो उस व्यक्ति की कई पीढिय़ों के भावात्मक आशीर्वाद का पुण्य रक्तदाता को मिलता है। यह जानकारी देते हुए रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि दिवाली के पर्व पर देर रात्रि अंचल नर्सिंग होम व कदम अस्पताल में दाखिल डेंगू से ग्रस्त मरीजों के लिए बी पॉजीटिव की जरूरत पडऩे पर बलवान यादव, राजेश कुमार, यश कुमार व राजेश चौहान अमित कुमार, सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, विनीत कुमार, गौसेवक कृष्ण खरबंदा पवन कुमार, नरेश कुमार, नवीन कुमार, नितिन सोनी व अरुण सोनी ने रक्तकोष में पहुंचकर रक्तदान किया व 3 मरीजों की जान बचाई।

रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। मानव शरीर का रक्त ही दूसरों में खून की कमी को पूरा कर किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तवीर मनीष वर्मा व गौसेवक शंकर खरबंदा ने कहा कि रक्तदान से शारीरिक क्षमता बढ़ती है तथा शरीर विभिन्न रोगों से लडऩे में सक्षम बनता है। इस अवसर पर डॉ. मंदीप पंघाल, शंकर खरबंदा, लैब टैक्नीशियन राहुल तंवर व संदीप नैन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : विधायक सुनिल सांगवान से दादरी की मुस्लिम इन्तिजामिया कमेटी सदस्यों ने की मुलाकात