Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

0
187
200 women participated in the block level competition organized by Women and Child Development Department
सर्वोतम माता पुरस्कार स्पर्धा कार्यक्रम में भागीदारी करती आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यकर्ता व ग्रामीण क्षेत्र की माताएं।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। कस्बे के महिला एवं बाल विकास विभाग  उपमंडल कार्यालय में खंडस्तरीय सर्वोत्तम माता पुरस्कार स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें जगरामबास निवासी रतनकौर प्रथम रही। सीडीपीओ सुनीता सांगवान ने खंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में रेसिपी व चार्ट के माध्यम से माताओं को स्वयं व बच्चों को पोषाहार प्रयोग करने का आह्वान किया तथा सही पोषण देश रोशन की पट्टिकाओं का वितरण कर गांव गांव में जागरुकता रैली निकालने की जिम्मेवारी सौंपी।

सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता में रतनकौर जगराम बास प्रथम रही

कस्बे के महिला एवं बाल विकास विभाग उपमंडल कार्यालय में सीडीपीओ सुनीता सांगवान की अध्यक्षता में सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गांव जगरामबास की रतनकौर प्रथम, बाढड़ा निवासी सोनिया द्धितीय व कारीतोखा निवासी पूनम तृतीय स्थान पर रही जिनको सीडीपीओ ने सम्मानित किया। विजेता टीमों का अभिनंदन करते हुए सीडीपीओ सुनीता सांगवान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं में जागरुकता आती है। राज्य मुख्यालय के दिशानिर्देश पर हर गांव में आयोजित किए जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम में प्रत्येक गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं की माताओं को गुणवत्ता युक्त आहार लेना चाहिए। हमें विभाग के नियमों को अपना कर  खुद की व अपने बच्चों का जीवन सुरक्षित रखने में सजगता बरतनी चाहिए। हमें खान पान मे हरी सब्जियों, दाल व प्रोटीन देने वाले पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए।  कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर सुशीला श्योराण ने महिलाओं विशेष कर गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने का आह्वान करते हुए हरी भरी पतेदार सब्जी व दाल का प्रयोग करने की सलाह दी गई। उनके अलावा बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर मीना, अनिता, सुशीला, रेणू, सोनिया, मंजू व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला देवी, शील शयोराण, अनिता देवी, गुणवंती, कविता, सरोज देवी, आशा वर्कर सुनीता देवी, रेखा देवी, बीरमती, अंजू, सुमन, ममता, अनिता देवी, प्ले स्कूल संचालक रजत, जितेन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग