शादी से लौट रहे थे दोस्त, कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत

0
364
2 Killed When Car Collides with Tree
2 Killed When Car Collides with Tree

आज समाज डिजिटल, Charkhi Dadri News:
चरखी दादरी जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा दादरी-सतनाली रोड पर गांव रामबास के नजदीक हुआ। इसमें तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

राजेंद्र और विकास की हुई मौत

मृतकों की शिनाख्त गांव कितलाना निवासी राजेंद्र और विकास के रूप में हुई है। मृतकों के शवों को दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया व गंभीर रूप से घायल दो युवकों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार में सवार चारों युवक गांव रुदड़ोल में एक शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से लौटते समय अल सुबह यह हादसा हुआ।

पुलिस जांच में जुटी, मृतकों का पोस्टमार्टम

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही झोजु कलां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.