Charkhi Dadri News : आदर्श धर्मशाला में 2 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रतियोििगता शुरू

0
164
2 day martial arts competition begins in Adarsh ​​Dharamshala
प्रतियोगिता के शुभारंभ पर हाथ मिलाती हुई खिलाड़ी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आदर्श धर्मशाला में द्वितीय राज्य स्तरीय वोविनम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह 2 दिवसीय प्रतियोगिता है, इसमें प्रथम दिन स्पर्धा के दौरान अलग-अलग जिलों से खिलाडिय़ों ने अपने खेल कौशल को सभी के सामने रखा। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खजान सिंह ने करवाया। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि जोगेंद्र सांगवान तथा डॉक्टर सुदेश वर्मा पानीपत, यामीन, मिस्टर पवन कुमार डीटीपी स्कूल प्रशांत अखिल उत्तर प्रदेश और बाहर से आए हुए सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश ग्रेवाल ने बताया कि जो इस प्रतियोगिता में गोल्ड प्राप्त करेगा उसको आने वाले नेशनल में सिलेक्शन होगा जो अक्टूबर में होने वाला है। फाइनल मुकाबले सोमवार को वर्गानुसार खेले जाएंगे।