(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दशनामी अखाडा के पास डंडो से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने के मामले 2 आरोपियों मनोज और सीटू को खोरड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चरखी दादरी के वार्ड न. 15 सिंघान पाना निवासी सुरेश ने पुलिस को शिकायत दी कि मेरा पुत्र लक्की उर्फ भोला रविदास नगर दशनामी अखाड़े में रविवार को ताश खेलने के लिए गया था, वहां पर दो युवक मनोज उर्फ मोजी व सिटू लाठी-डंडे व राड लेकर मेरे बेटे पर हमला कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मुझे सुचना मिली कि आपके बेटे को किसी ने घायल कर दिया है। जब हम वहां पहुंचे तो दोनों आरोपी डंडों व राड से मेरे बेटे लक्की को मार रहे थे।
हमें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। जब हम उसे लेकर नागरिक अस्पताल चरखी दादरी पहुंचे, प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान लक्की उर्फ भोला ने दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के मामला संज्ञान में आते ही उन्होनें पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिये । इन्ही निर्देशों की पालना करते हुए दिनांक 01.07.2024 को निरीक्षक रमेश प्रबंधक थाना की टीम ने दोनों आरोपियों को गांव खोरड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियो की पहचान सुभाष उर्फ सिट्टु व मनोज उर्फ मोजी के रुप में हुई है। आरोपियो को माननीय अदालत में पेश करक 1 दिन का रिमांड हासिल किया गया। आरोपी मनोज उर्फ मोजी पर 03 अपराधिक मामले दर्ज है। रिमांड अवधी के दौरान गहनता से पुछताछ जारी है ।