Charkhi Dadri News : क्तदान शिविर में 176 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

0
6
176 units of blood collected in blood donation camp
रक्तदाताओं को बैज लगाती राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
  • स्व. चौ. सुरेंद्र सिंह की जयंती पर मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
  • रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच जैसे शिविर जनसेवा की दिशा में अनूकरणीय पहल : किरण चौधरी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पूर्व कृषि मंत्री स्व. चौ. सुरेंद्र सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा ग्राम पंचायत गोलागढ़ के सहयोग से शनिवार को गांव गोलागढ़ स्थित सरकारी विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 176 लोगों ने रक्तदान किया। जिन्हे मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बैज लगाकर सम्मानित किया। शिविर की अध्यक्षता शीशराम चेयरमैन ने की तथा मंच का संचालन नारायण शर्मा ने किया। शिविर में रक्त एकत्रित करने पहुंची एआईआईएमएस बाढ़सा की टीम ने 76 यूनिट, चौ. बंसीलाल अस्पताल अग्रोहा मैडिकल टीम ने 49 यूनिट तथा भिवानी के बंसीलाल अस्पताल की टीम ने 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

इसके साथ ही पूर्व कृषि मंत्री चौ. सुरेंद्र सिंह की स्मृति में गांव गिगनाऊ में रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया। इसमें 147 युवाओं ने पंजीकरण करवाया, जिसमें रोहतक शिविम ऑटोटेक, टाईटवैल फास्टनर, डायनामिक द्वारा विभिन्न कंपनियों द्वारा 97 युवाओं का चयन साक्षात्कार के बाद किया गया। रोजगार मेले की अध्यक्षता रामनिवास ने की।इस मौके पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविरों के अभियान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए खासे लाभकारी साबित होते है। उन्होंने रक्तदान शिविरों से जहां जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है तो वही स्वास्थ्य जांच शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक भी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा सकती है, जो कि जनसेवा की दिशा में एक अनूकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री स्व. चौ. सुरेंद्र सिंह की स्मृति में जनसेवा की दिशा में लगाया किया रक्तदान शिविर बेहद सराहनीय है, क्योंकि उन्होंने भी जीवन पर्यंत राजनीति के माध्यम से प्रत्येक जन तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया।

रक्तदान करने से ना केवल किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है

इस मौके पर मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा के युवा विंग के अध्यक्ष अनिलबलवान साहु व प्रधान सुनील लेघां ने कहा कि रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है। रक्तदान करने से ना केवल किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, अपितु रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान से शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है, जो कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा व्यक्ति का स्वास्थ्य और भी बेहतर बनाता है।

उन्होंने बताया कि किसी की भी स्मृति में रक्तदान जैसी सराहनीय मुहिम को अपनाना होगा, क्योंकि रक्तदान के माध्यम से हम जरूरत के समय किसी व्यक्ति की मदद कर मानव सेवा का अर्थ सार्थक कर सकते है।इस अवसर पर प्रधान सुनील लेघां, सुनील शास्त्री, पूर्व सरपंच जसवीर, कृष्ण लेघां, प्रदीप गोलागढ़ लेघां, नरेंद्र टिटाणी, विजय खोरड़ा, सुनील सिंघानी, देवेंद्र, राज कपूर लेघां, पवन दातावाल, अशोक सरपंच लेघां, संदीप सरपंच गोलागढ़, अजीत, नरेश, चत्तर सिंह, मनजीत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : छपार स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया