Charkhi Dadri News : जिले में 104 मतदान केन्द्रों को घोषित किया गया क्रिटीकल

0
204
Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी। जिले में विभिन्न भवनों के 281 स्थानों पर कुल 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से 37 स्थानों पर 104 मतदान केन्द्रों को क्रिटीकल घोषित किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनत्तम सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के कुल 484 मतदान केन्द्रों में से 104 को क्रिटीकल घोषित किया गया है, जिनमें से दादरी व बाढड़ा में 52-52 मतदान केन्द्र हैं। सभी क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे और यहां पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। कुल 37 स्थानों पर ये सभी क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से 20 स्थान बाढड़ा में और 17 स्थान दादरी विधानसभा क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में क्रिटीकल घोषित किए गए मतदान केन्द्रों में खेड़ी बत्तर गांव के केन्द्र 26 व 28, खेड़ी बूरा गांव के 29, 30 व 32, मंदौली गांव के 37 व 38, घसौला गांव के 39 व 41, ढाणी फौगाट गांव के 45, 47 व 48, बलकरा गांव के 52 व 53, मंदौला गांव के 55, 56 व 57, झोझू कलां गांव के 59, 60, 61, 62 व 63, पिचौपा खुर्द गांव के 76, 77 व 78, बाढड़ा के 109, 111 व 113, जेवली गांव के 114 व 115, बलाली गांव के 128 व 129, डाढी बाना गांव के 131 व 132, मोड़ी गांव के 136, 137 व 138, मकड़ाना गांव के 146, 147 व 148, रूदड़ौल गांव के 165 व 166, चांदवास गांव के 172 व 173, भांडवा गांव के 176, 177 व 178, कादमा गांव के 197, 199, 200 व 201 और चिडिय़ा गांव के 215, 216 व 219 नंबर मतदान केन्द्र शामिल हैं।

इसी प्रकार दादरी विधानसभा क्षेत्र में बौंद कलां गांव के 11 से 14, सांजरवास गांव के 28 से 32, सांवड़ गांव के 41 व 42, रानीला गांव के 46, 47, 49 व 50, फतेहगढ़ गांव के 82 व 83, झिंझर गांव के 92 से 94 व 96, अचीना गांव के 103 से 105, 114, रावलधी गांव के 116 से 118, चरखी गांव के 157 से 159, दादरी शहर के 178, 181, 199 से 205, समसपुर गांव के 213 से 215 व 217, लोहरवाड़ा गांव के 218 से 220 और इमलोटा गांव के 227 व 229 नंबर मतदान केन्द्रों को क्रिटीकल घोषित किया गया है।

दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 281 स्थानों पर बनाए गए 484 मतदान केन्द्र

डीसी राहुल नरवाल ने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जो 281 स्थानों पर हैं। दादरी विधानसभा में कुल 245 मतदान केन्द्र हैं जो 135 स्थानों पर स्थित हैं। इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 146 स्थानों पर कुल 239 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। दादरी विधानसभा में एक स्थान पर 5 मतदान केंद्र, 7 स्थानों पर 4-4 मतदान केंद्र, 21 स्थानों पर 3-3 मतदान केंद्र, 43 स्थानों पर 2-2 मतदान केंद्र और 63 स्थानों पर एक-एक मतदान केंद्र हैं। इसी प्रकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान पर 5 मतदान केंद्र, 5 स्थानों पर 4-4 मतदान केंद्र, 13 स्थानों पर 3-3 मतदान केंद्र, 48 स्थानों पर 2-2 मतदान केंद्र और 79 स्थानों पर एक-एक मतदान केंद्र हैं।

Charkhi Dadri Latest News : बाढड़ा की जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन: सोमबीर घसौला