(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कादमा किसान कांड की बरसी पर युवाओं द्वारा संचालित रक्तदान शिविर में क्षेत्र के 101 किसानों ने रक्तदान कर दिवंगत किसानों के बलिदान को नमन किया। स्टोन क्रेशर एसोसिएशन अयक्ष सोमबीर घसौला ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।गांव कादमा के बलिदानी स्मारक परिसर में किसान कांड की 30 वीं बरसी पर जिला पार्षद अशोक कादमा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धासुमन रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए स्टोन क्रेशर एसोसिएशन अयक्ष सोमबीर घसौला ने कहा कि किसान वर्ग सदैव नोजवान कि हितों व भविष्य के लिए संघर्षरत हैं।

हमारे बहादूर किसानों ने अपने हितों के लिए व इस क्षेत्र में पैदा हुए जवानों ने सेना में जाकर सजग प्रहरी के रुप में सदैव आगे बढकर बलिदान देने से पीछे नहीं हटे। किसान व नौजवान के बलिदान को सदैव स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रखा गया है। युवा पीढी को इन किसानों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजसेवी उमेद पातुवास ने भी रक्तताओं को सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में क्षेत्र के 101 किसानों ने रक्तदान कर दिवंगत किसानों के बलिदान को नमन किया। उनके अलावा जिला परिषद वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू सहुवास, जिला पार्षद अशोक कादमा, प्रधान सुरेश कादमा, सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, प्रदीप गोपालवास, सचिन बडराई इत्यादि मौजूद रहे।