Charkhi dadri News : 1 से उपमंडल कार्यालय पर धरना, 5 को  जिला स्तर पर  प्रदर्शन करेंगे ग्रामीण सफाई कर्मचारी

0
133
Rural sanitation workers will protest at the district level on 5th
कस्बे की अनाज मंडी में सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते सफाई कर्मचारी।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में बैठक आयोजित कर मांगो को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में मौजूद सभी सफाई कर्मियों ने हरियाणा सरकार की कार्यशैली से खफा प्रदेश भर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 1 अगस्त को खंड स्तर पर धरना व 5 अगस्त को  जि़ला स्तर पर  प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देंगे।

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक खंड अध्यक्ष संजय जीतपूरा ने अध्यक्षता की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्य्क्ष सुरेश जेवली ने कहा कि  हरियाणा सरकार से खफा ग्रामीण सफाई कर्मचारी अब संयुक्त बैनर से सडकों पर उतरे हैं। पांच अगस्त को जिला स्तर पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे,  यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान ग्रामीण सफाई कर्मियों के लिए की गई 1000 रुपये मानदेय मामूली सी बढ़ौतरी नाकाफी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा जैसा व्यवहार कर सफाई कर्मचारी कच्ची नौकरी की पिछले 17 साल से सफाई कर्मियों को चुनाव से पहले पक्का होने की उम्मीद थी। लेकिन हरियाणा कर्मियों को पक्का केवल 1000 रुपये बढ़ौतरी करके छिडकने का काम व नवाजा राम ने की सरकार ग्रामीण और शहरी सफाई कर्मचारियों मे भेद भाव कर रही है।

ग्रामीण मार झेल रहे हैं। इस विधान सभा सरकार ने सफाई करने की बजाय की मामूली सी जले पर नमक किया।  ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को उसकी जगह नौकरी देने तथा कर्मचारी की मौत होने पर 10 लाख मुआवजा राशि देने, नाजायज रूप से हटाए गए सभी सफाई कर्मियों को वेतन सहित काम पर वापिस लेने तथा कर्मचारी को लगाने और हटाने वाली कमेटी में संगठन के प्रतिनिधियों को शामिल करने, कौशल रोजगार में शामिल ना करने आदि मांगो पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर प्रधान सुरेश कुमार,ब्लॉक प्रधान संजय जीतपुरा,  सुमेर, अनिल, सुनीता, सूरजमुखी, शर्मिला, रोशनी, साब कौर, राजबाला, सुरेश, पवन, राजकुमार, रमेश, धर्मपाल, राजपाल, राजेंद्र, मनफुल,जितेन्द्र आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत