Charkhi Dadri News : टास्क जीतने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह के 06 और आरोपियों को राजस्थान से किया गिरफ्तार, आरोपी 02 दिन के रिमांड पर

0
68
06 more accused of the gang who committed fraud of lakhs of rupees on the pretext of winning the task, arrested from Rajasthan, accused on 02 days remand.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।
  • पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से 30 एटीएम, 7 मोबाइल, 7 पासबुक, 6 चैक बुक, एक मारुती कार व करीब एक लाख रुपये किए बरामद

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। धीरज कुमार डीएसपी मुख्यालय चरखी दादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नवंबर को प्रेमनगर, चरखी दादरी निवासी पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें शिकायकर्ता ने बताया कि वह सेना में हवलदार है। 13 अक्तूबर को उसके पास एक कॉल आई। इसमें उसे होटल के प्रमोशन की जानकारी दी गई। बाद में कॉल करने वाले ने कहा कि और जानकारी वह टेलीग्राम पर देगा।

जब पवन ने टेलीग्राम एप देखा तो इसमें कई संदेश आए हुए थे। इनमें से उन्होंने प्रियंका नाम के अकाउंट पर बातचीत की। इसमें आरोपी ने उन्हें टास्क जीतने के बारे में बताया। इसके बाद पवन ने दो टास्क पूरे किए। पहली बार में उन्हें 210 व दूसरी बार 100 रुपये मिले। बाद में उनके पास टास्क निवेश के लिए कई बार संदेश आए। इसमें सबसे पहले उन्होंने 1000 रुपये निवेश किए। इसमें 1480 रुपये मिले।

20 अक्तूबर को जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो रुपये नहीं निकले

बाद में उन्होंने अधिक रुपये कमाने के लालच में ठग के खातों में और रुपये डाल दिए। 20 अक्तूबर को जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो रुपये नहीं निकले। इसके बाद पवन के पास एक संदेश आया। इसमें लिखा था कि टास्क अभी अधूरा है, और रुपये निवेश करो। इसके बाद उन्होंने पांच ट्रांजेक्शन से रुपये भेजकर निकालने की कोशिश की तो भी रुपये नहीं निकले। बाद में उन्हें ठगी का पता चला। इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग अंकित करके कार्रवाई शुरु की थी ।

अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए स.उ.नि. संजीत सिहँ साइबर क्राइम थाना की टीम ने टास्क जीतने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले गिरोह के 06 और सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
आरोपियों की पहचान निम्न प्रकार से है

प्रीतम कुमार मीना पुत्र दिनेश चन्द मीना वासी अलीपुर,यतीन मीना पुत्र मुकेश मीना वासी अलीपुर,अभिषेक मीना पुत्र हरि मोहन मीना वासी अलीपुर, विकास कुमार मीना पुत्र कमलेश मीना वासी चन्दनहोली,हरिओम पुत्र सुआलाल वासी ताजपुरा, रामलखन मीना पुत्र ठण्डीराम वासी मदाल के रूप में हुई है। इन आरोपियों से पुलिस ने 30 एटीम, मोबाइल- 07,पासबुक 07,चैक बुक 06, एक मारुती कार व करीब एक लाख रुपये बरामद किए हैं

इससे पूर्व 08 आरोपियो को राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है

आरोपियो को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधी के दौरान गहनता से पुछताछ जारी है।इससे पूर्व 08 आरोपियो को राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है -दिनेश बिश्नोई पुत्र मोहन राम वासी चन्द्र नगर लोहावत, अनवर पुत्र मोहम्मद मुम्ताज वासी नवलगढ, सचिन पुत्र महाबीर प्रसाद वासी नवलगढ,, जगदीश प्रसाद पुत्र प्रकाश चन्द वासी चन्दनपुरा, राजस्थान, वाकिल सिहँ पुत्र बलबीर सिहँ वासी दिर्गावाली जिला श्री गंगानगर, विक्रम पुत्र कृष्ण वासी दामदिया, दिनेश कुमार पुत्र राजाराम वासी राईसी नगर जिला अनुपगढ, रोहित पुत्र विनोद कुमार वासी श्री गंगानगर शामिल है।

Charkhi Dadri News : जागरूकता शिविर में हैल्पलाइन 15100 के बारे में जानकारी दी