(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। ढाबा संचालक पर जान से मारने के लिए फायरिंग करने के मामले में 02 आरोपियो को किया 24 घण्टों के अन्दर गिरफ्तार कर उनसे वारदात में प्रयुक्त 01 डोगा, 01 खाली खोल व एक गाड़ी को बरामद की है।पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर निवासी विकास सांगवान ने बताया कि उसने घिकाड़ा चौक से भिवानी की तरफ ब्लू स्टार ढाबा नाम से होटल खोल रखा है, जिसको वह किराए पर चलाता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे उसके होटल पर दो व्यक्ति खाना खाने के लिए आए जो शराब के नशे में लग रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी सडक़ के दूसरी तरफ खड़ी की हुई थी।

उन्होंने होटल में आते ही तुरंत खाना लगाने को कहा। जिसके बाद उसने कहा कि आप बैठ जाओ थोड़ा समय लगेगा। वे खाना लगाने में देरी होने की बात पर उसके साथ बहस करने लगे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके बाद उक्त लोग गाड़ी के पास गए और कंडक्टर साइड से खिडक़ी खोलकर डोगा हथियार निकालकर जान से मारने की नीयत से उस पर सीधा फायर कर दिया। उसके बाद वे गाड़ी को लेकर हथियार सहित महेंद्रगढ़ चौक की ओर भाग गए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियोग अंकित करके जांच शुरु कर दी।

अभियोग में तत्परता के कार्रवाई करते हुए स0उ0नि0 कुलदीप थाना शहर दादरी की टीम ने 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियो की पहचान अमित पुत्र सुरेन्द्र वासी मौडी व नरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र वासी मंदौला के रुप में हुई है । पुलिस टीम ने आरोपियो से वारदात में प्रयुक्त 01 डोगा गन, 01 खाली खोल व 01 गाडी बरामद की गई। आरोपियो को माननीय अदालत में पेश किया गया जो माननीय अदालत द्वारा जेल भेजने के आदेश दिए।