(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव मिसरी में बाइक सवारों द्वारा युवक पर गोली चलाने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार कर1 दिन के रिमांड पर लिया है।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में मिसरी निवासी मोहित ने बताया कि चार नवंबर शाम को वह पशुओं के लिए चारा लेकर पुराने घर से नए घर में आया था। जब नए घर के पास पहुंचा तो पीछे बाइक रुकी और किसी ने उसे आवाज दी। जब उसने पीछे देखा तो बाइक सवार गांव निवासी रोहित उर्फ गुल्लू ने अवैध हथियार से गोली चला दी।
इसमें गोली उसके दाहिने हाथ में लगी और बाद में अमन खन्ना ने भी उसे पैर में एक गोली मारी। घायल ने बताया कि वह बचाव के लिए चिल्लाते हुए घर में घुस गय। शोर सुनकर उसके दोस्त बलराम व सचिन ने छत से देखा तो बाइक पर रोहित के अलावा अमन खन्ना व नकाबपोश युवक था। बाद में आरोपी उसे धमकी देकर चले गए। घायल होने पर उसके दोस्त उसे दादरी लेकर गए और वहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया।
मोहित ने बताया कि दो दिन पहले बस अड्डे पर उसकी अंकित उर्फ खोटा के साथ कहासुनी थी और उसने जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद दिन रिंकू उर्फ काला ने घर के बाहर कई चक्कर लगाए। इस शिकायत पर थाना बौन्द कलाँ पुलिस ने नामजद आरोपियो पर अभियोग अंकित करके कार्रवाई शुरु की गई।
स.उ.नि. ओमबीर सिहँ थाना बौन्द कलाँ पुलिस की टीम ने अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को कोलावास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रोहित उर्फ कालु पुत्र विरेन्द्र उर्फ बिल्लु वासी मिसरी के रुप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन का रिमांड हासिल किया गया और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सीजेएम संजीव काजला ने झज्जर जिला कारागार का निरीक्षण किया
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…