Charkhi Dadri News : बिजाई सीजन में पहुंचा नहरों में लबालब पानी, नहीं रहेगी पानी की किल्लत : सुनील सांगवान

0
4
Full water reaches canals during sowing season, there will be no shortage of water Sunil Sangwan
ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक सुनिल सांगवान।
  • गांव सांवड़ में ग्रामीणों ने विधायक सुनील सांगवान को सम्मानित कर किया धन्यवाद

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। काफी साल बाद नहरों में टेल तक लबालब पानी पहुंचने से जहां रबी फसल की बिजाई समय पर होगी वहीं जोहड़ व जलघर भी पानी से लबालब होंगे। अपने दादरी हलका में पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए विभाग अधिकारियों के साथ-साथ सरकार के सहयोग से पूरा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

ग्रामीणों ने मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन गौरव लांबा का भी धन्यवाद किया 

यह बात दादरी विधायक सुनील सांगवान ने मंगलवार को गांव सांवड़ में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। गांव सांवड़ में ग्रामीणों ने सरपंच गौरव चौबारला व पूर्व सरपंच रामपाल सिंह की अध्यक्षता में विधायक सुनील सांगवान का धन्यवाद करते हुए सम्मान किया और कहा कि पहली बार कई सालों बाद नहरों में टेल तक पानी पहुंचा है। ग्रामीणों ने मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन गौरव लांबा का भी धन्यवाद किया। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चुनाव के समय किये वायदे और ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अवगत करवाया था।

जिस पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए नहरों में लबालब पानी पहुंचाया है। सरकार के सहयोग से दादरी हलका की नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस समय दादरी हलका की अधिकांश नहरों में पानी पहुंच गया है तो 16 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में जोहड़ व जलघर भी पानी से भरेंगे वहीं बिजाई के सीजन में भी किसानों को काफी फायदा मिलेगा। विधायक ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस बार नहरी पानी की कमी नहीं हो और खासकर जोहड़ व जलघरों तक पूरा पानी पहुंचाया जाये। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन किरणपाल, प्रमोद सांवड़, मा. ओमप्रकाश, ओमपाल चौबारला, धर्मबीर पंवार, सज्जन शर्मा, आनंद ईश्वर, विरेंद्र बीडीसी, पूर्व सरपंच जगदीश सांजरवास व राजू कमांडो सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने जिला स्तरीय अधिकारियों को लंबित कार्यो को तुरंत शुरु करने व नए बजट के टेंडर व अन्य प्रक्रिया पूरी करने पर दिया जोर