Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने मेडिकल व ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन

0
141
Model Dadri District Banao Organization organized medical and blood donation camp.
कैंप में भाग लेते नागरीक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा आयोजित मेडिकल व रक्तदान कैंपों की श्रृंखला अपने ऐतिहासिक 2000 वें पडाव पर पहुंच गई है। नगर के खटीकान धर्मशाला में मेडिकल व ब्लड डोनेशन कैंप तथा रोजगार मेला व मेधावी सम्मान समोराह आयोजित किया गया। अध्यक्षता नरेश पंवार, रामबिलास बडगुर्जर, ने की। मुख्य अतिथि गजेंद्र पंवार रहे। विशिष्ट अतिथि संगठन संस्थापक पूर्व बैंक अधिकारी बलवान साहू ने शिरकत की।

मेडिकल कैंप में गीताजंली अस्पताल तथा आस्कर अस्पताल के चिकित्सकों ने 467 लोगों की जांच करते हुए दवा वितरण किया गया

आज संगठन द्वारा 970वां रक्तदान, 1030वां चिकित्सा शिविर तथा 141वां सम्मान समारेाह व 56वां रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेडिकल कैंप में गीताजंली अस्पताल तथा आस्कर अस्पताल के चिकित्सकों ने 467 लोगों की जांच करते हुए दवा वितरण किया गया। 17 को आंखों के आप्रेश्न के लिए चयनित किया गया। नेत्रदान के लिए 23 ने फार्म फिल किया। रक्तदान शिविर में एम्स बाढसा के चिकित्सकों 74 यूनिट एकत्रित करते हुए रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला बढाया।

15 साल की कडी मेहतन से यह मुकाम पाया गया है

देश की प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा रोजगार मेले के तहत बारहवंी, आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर, स्नातक आदि योग्यता वाले युवाओं के इंटरव्यू लिए गए। कंपनियों से आए हुए अंजू, प्रवेश दलाल व सोनू पंचाल आदि ने साक्षात्कार लिए। शिवम ने 18, एसलवी ने 4, अमूल ने 10, एचएन गिल ने 14 युवाओं को चयनित किया। आयोजन में खटीक समाज के 51 होनहार बच्चो ंको संगठन ने सम्मानित किया।

सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए युवा विंग अध्यक्षत अधिवक्ता अनिल बलवान साहू ने कहा बताया कि 15 साल की कडी मेहतन से यह मुकाम पाया गया है। इन सालों में संगठन की मुहिम के तहत 2 हजार कैंपों में 49856 यूनिट पूरे राज्य से एकत्रित कर विभिन्न ब्लड बैंकों में पहुंचाया गया। रोजगार मेलों के तहत करीबन 10376 युवाओं को रोजगार दिलाया गया।

मरणोपरांत नेत्रदान के जरिए पूरे प्रदेश में करीबन 3534 सहयोगी बने व मानवता की सेवा की। 108 ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प ले लिया है। मेडिकल कैंप के जरिए करीबन 4 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवाओं का वितरण पिछले 15 सालों में किया जा चुका है। विभिन्न आयोजनों के तहत करीबन 35 हजार को सममानित किया जा चुकाह है। इस दौरान खटीक समाज के भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंगत पंवार, संतोष, जतिन, गौरव कौशिक, नारायण दत तिवाडी, बलवान सैन पूनम चावला, जानू, नरेश, जतिन, हर्ष सोलंकी हरीश कुलदीप गोवर्धन मोहिंदर बिजेंदर दिलेर गेरा कर्ण विक्की पांडे जूली संजय, दुर्गेश नितिन सतनारायण खाना कमल मास्टर राजू पवार पियिश विनित का विशेष सहयोग रहा।