Charkhi Dadri Local News: जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरी

0
201
Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri Local News, चरखी दादरी। चरखी दादरी में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरी। आर्यन स्कूल में आयोजित हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में जिले भर से आये प्रतिभागियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। सबसे अधिक हरियाणवी समूह नृत्य की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं देश भक्ति थीम पर प्रस्तुत की गयी रागनीयों ने भी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में चार विधाओं फोक डांस सोलो, फोक डांस ग्रुप, रागनी और लघु नाटिका शामिल रहे। जिला के तीन खंडों से 36 टीमों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें लगभग 250 बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फ़ौगाट और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर डीईओ कृष्णा फौगाट ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए यह सबसे उत्तम मंच बताया।

कक्षा 9वीं से 12वीं वर्ग में कन्या स्कूल दादरी की लड़कियों का दबदबा

बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिए, जो कि आत्मविश्वाश विकसित करने वाले होते हैँ। बच्चे अपनी प्रतिभा का विकास करें इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैँ। इस अवसर पर डीईईओ नवीन नारा ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भागीदारी करना आपके लिए एक उपलब्धि है। हार जीत की परवाह किये बिना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चहिये। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी बीईओ राजबाला मलिक ने विजेता छात्रों को पुरस्कार राशि के चैक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। परिणामों की घोषणा करते हुए जिला कॉर्डिनेटर कल्चरल फेस्ट डा. सतीश साहू ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं वर्ग में कन्या स्कूल दादरी की लड़कियों का दबदबा रहा। समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर पीएम श्री राकवमावि दादरी, दूसरे पर रावमावि हडौदी, तीसरे स्थान पर रावमावि छपार एकल नृत्य में पीएम श्री राकवमावि दादरी प्रथम, रावमावि छपार को दूसरा और राकवमावि हड़ौदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रागनी में पीएम श्री राकवमावि दादरी ने पहला, रावमावि हड़ौदी ने दूसरा और रावमावि मिसरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्किट में मंदौला स्कूल ने पहला, हड़ौदी ने दूसरा, रावमावि समसपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि इनमें से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी तथा जोन स्तर पर नाटक व समूह नृत्य में प्रथम को दस हजार रुपये, द्वितीय को आठ हजार, तृतीय को छह हजार व चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं एकल नृत्य व रागनी के लिए प्रथम को 4100, द्वितीय को 3100, तृतीय को 2100 तथा चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को 2000 रुपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

यह रहे उपस्थित

बीईओ जलकरण, राजबाला फौगाट, प्राचार्य नरपाल, यसपाल, शर्मिला, शमशेर, महेंद्र
बीआरपी, ज्योति, रश्मि, सुमन, निर्णायक मंडल में डॉ आनंदवर्धन शर्मा, डॉ अलका शर्मा, कमल नयन, विपिन, विनय, अनूप आदि उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri Latest News : बाढड़ा की जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन: सोमबीर घसौला