Charkhi Dadri Local News, चरखी दादरी। आज ईष्र्या, द्वेष, घृणा के कारण हमारे आपसी संबंध खराब हो रहे हैं जिससे परिवार टूट रहे हैं आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए आध्यात्मिकता की आवश्यकता है। यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में कुब्जानगर गांव के हनुमान मंदिर मे आयोजित आध्यात्मिक प्रदर्शनी में क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि हमारा ग्रामीण परिवेश मानवीय मूल्यों व सद्भावना नैतिकता आदि से भरपूर था हर पारिवारिक व सामाजिक समस्या का समाधान आपस में मिल बैठकर करते थे एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना भ्रातृत्व की भावना सहज ही दिखाई देती थी वास्तव में देव तुल्य था वह जीवन।
ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि आज हम अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए अपने संबंध खराब कर लिए जिसका मूल कारण हम अपने आप को भूलकर देह और देह के संबंधों में फंस गए जिससे मानवीय मूल्यों में गिरावट आई। सरपंच कमल सिंह सांगवान व कप्तान लक्ष्मीनारायण ने प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते हुए कहा कि आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए आध्यात्मिक मूल्यों की आवश्यकता है जो मानव को जीवन जीने की कला सिखाते हैं तभी हमारा ग्रामीण परिवेश पुन: खुशहाल बन सकेगा। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा सामाजिक परिवर्तन के लिए उठाए गए सकारात्मक कदम की सराहना करते हुए कहा कि बहनों की निस्वार्थ सेवा से सकारात्मक परिणाम अवश्य आएंगे।
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…