Charkhi Dadri Local News : मतदान केन्द्रों में उपलब्ध करवाएं पर्याप्त सुविधाएं

0
62
Charkhi Dadri Local News

Charkhi Dadri Local News : चरखी दादरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल निर्देश दिए हैं कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान के दृष्टिïगत मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार हर मतदान केन्द्र पर न्यूनत्तम सुविधाएं जरूर हों।
उपायुक्त ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए 5 अक्तूबर 2024 को मतदान होना है। जिला में कुल 485 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 4 व 5 अक्तूबर को मतदान केंद्रों पर मतदान पार्टियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि मतदान पार्टियों एवं मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई असुविधा न हो। जिला में लगभग सभी मतदान केंद्र राजकीय विद्यालयों अथवा सरकारी विभागों के भवनों में स्थापित किये गए हैं।

चुनाव प्रचार में जाति-धर्म, संप्रदाय और व्यक्तिगत टिप्पणी से बचें

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नागरिकों को चुनाव आचार संहिता का पालना करना जरूरी है। ऐसे में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी या अन्य कोई भी व्यक्ति प्रचार-प्रसार में एक-दूसरे पर जाति, धर्म, संप्रदाय या व्यक्तिगत टिप्पणी से बचें। यदि कोई ऐसा करता है तो वह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का एक पवित्र पर्व है, जिसमें हर नागरिक की सार्थक भागीदारी होती है। 18 वर्ष आयु पूरी कर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने वाले हर नागरिक को वोट डालने का समान रूप से अधिकार है। चुनाव में एक-एक वोट कीमती है। उन्होंने कहा कि जिस नागरिक का वोट बन चुका है, वे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से करें। नागरिक अपने वोट का महत्व समझें। वोट देने के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।

साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930

उपायुक्त राहुल नरवाल ने सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील की है कि ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके।

उपायुक्त ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पनाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पहले साइबर फ्रॉड की सूचना के लिए 155260 हेल्पलाइन की सुविधा प्रदान की गई थी लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उपरोक्त नंबर की जगह 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदान कर निभाएं अपनी भूमिका

चिकित्सा जगत से जुडा प्रत्येक व्यक्ति हमारे समाज में हमेशा से ही सम्मान का पात्र रहा है। ऐसे में यह अत्यंत ही सराहनीय है कि मतदान जैसे गंभीर विषय पर इस पेशे से जुडे लोग न सिर्फ खुद पूरी तरह से जागरूक है साथ में वो अन्यों को भी अधिक से अधिक वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे है। यह बात सीएचसी झोझू कलां में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सदस्य मास्टर सुंदरपाल फौगाट,ने कही। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्येक मतदाता को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूक करने हेतु स्वीप टीम के सदस्य लगातार सभी को जागरूक कर रहे है साथ में वो समाज के विभिन्न क्षेत्रों के मौजिज व्यक्तियों की मदद इसके लिए ले रहे है।
टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए स्टाफ सदस्यों ने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हम सभी का दायित्व बनता है कि लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु खुद अपने परिवार के साथ शत प्रतिशत मतदान करे व अन्यों को भी जागरूक करे कि वो अपने मौहल्ले, ग्राम, कस्बे व नगर में हर एक बालिग व्यक्ति को समझाए कि वोट के जरिए अपना प्रतिनिधित्व चुनने में कोई पीछे न रह जाए।