Charkhi Dadri Local News : ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 मुरली नाथ महाराज की जयंती पर भंडारा आयोजित

0
55
ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 मुरली नाथ महाराज की जयंती

Charkhi Dadri Local News,चरखी दादरी। हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9:15 बजे से प्रभु इच्छा तक लगने वाले भंडारे में दाल चावल और हलवे का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम परम पूजनीय ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 मुरली नाथ महाराज, डेरा साहुवास के महंत बाबा जालिम दास महाराज के सान्निध्य में किया गया। यह जानकारी देते हुए विनोद कायत व मुकेश चिमनी वाले ने बताया कि आज के भंडारे में सर्वप्रथम भगवान हनुमान की विधिवत पूजा अर्चना के बाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया।

इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच भक्तिमय माहौल देखने को मिला, प्रसाद ग्रहण से पहले सभी ने बाला जी महाराज व जय श्रीराम के नारों से मंदिर परिसर को गुंजायमान रखा, साथ ही प्रसाद ग्रहण करते हुए हनुमान जी व भगवान श्रीराम के भजनों का रसपान किया। वहीं महंत बाबा जालिम दास महाराज ने क्षेत्रवासियों से भी आह्वान किया है कि यह भंडारा प्रत्येक मंगलवार को लगाया जाता है इसमें कोई भी भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने एवं भूखे को भोजन कराने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इससे सीधे परमपिता परमात्मा प्रसन्न होते हैं। और अबकी बार श्रीअन्नपूर्णा सेवा के सदस्यों ने गणेश महाराज की जो भी सेवा मिली, उन सेवाओं को सुचारू रूप से पूरा किया।

गणेश महाराज सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे और प्रत्येक आदमी को समय-समय पर धार्मिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहे, ऐसी कामना की गई। अन्नपूर्णा सेवा हमेशा गरीबों की सेवा के लिए तत्पर है। ऐसे आयोजनों से आत्म संतुष्टि मिलती है।
इस अवसर पर विनोद कायत, मुकेश चिमनी वाले, श्रीभगवान, मनीष कायत, मास्टर रामकिशन सैनी, अश्वनी कायत, नीतु, सुनीता, ललिता, नवीन, प्रीति, जॉनी ने लोगों को भोजन करवाने में अपनी सेवाएं प्रदान की।