Charkhi Dadri Latest News : बाढड़ा की जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन: सोमबीर घसौला

0
175
Charkhi Dadri Latest News

Charkhi Dadri Latest News : बाढड़ा। बाढड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला ने कहा कि किसी बाहरी प्रत्याशी को बाढड़ा की जनता अपना समर्थन नहीं देगी और ना ही किसानों व युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि वे खुद कांग्रेस की टिकट लेने वालों में सबसे अग्रणी स्थान पर थे लेकिन कांग्रेस राजघरानों तक समित होने के कारण उनका टिकट कट गया अब जनता के दरबार में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बनकर आया हूं। उन्होंने कहा कि जनता कभी राजघरानों की नहीं होती उसको अपने पराए की पहचान होती है जिसके कारण आज गांवों में मिल रहे जन समर्थन ने भाजपा-कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि आज उनके साथ कांग्रेस टिकट मांगने वाले कई नेताओं ने उनके साथ है तथा ग्राम पंचायतों व पंचायत सदस्यों द्वारा मिल रहा अपार समर्थन से उनकी जीत का मार्जन लगातार बढ रहा है।

एक दर्जन गांवों में पंचायत कर उनको समर्थन दिया

ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला ने कहा कि बाढड़ा हलके के करीब एक दर्जन गांवों में पंचायत कर उनको समर्थन दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से हलके में जनसेवा कर रहे है जिसके तहत छात्राओं को निशुल्क बस यात्रा तथा आंखो के कैंप सहित अनेको कार्य किए हैं। भविष्य में भी वे जनता के बीच रह कर जनसेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपति व्यवस्था से किसान, गरीब मजदूर व कमेरे वर्ग का शोषण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता सरकार की नीतियों से पूरी तरह असंतुष्ट है। गरीब परिवार की ग्रहणियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्षन देकर उनसे 12 सौ रुपये प्रति सिलेंडर वसूला गया वहीं देश की जनता को अब तक का सबसे अधिक पेट्रो का भाव देना पड़ रहा है। कृषि क्षेत्र में अनुबंधित बीमा कंपनियां सरकार से सांठगांठ कर भोलेभाले किसानों से मनमाने पैसे वसूल कर रही है। फसलों पर बार बार प्राकृतिक आपदा की मार के बाद उनके नुकसान का भरपाई करने की बजाए कंपनियां ही प्रदेश को छोड़ कर भाग जाती हैं जो गैर लोकतांत्रिक कार्यवाही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है जिससे देश व प्रदेश में आज बढती महंगाई, बेरोजगारी ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है। जनता बिजली पानी के लिए तरस रही है जो सरकार की अनुभवहीन कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण है। आज हरियाणा सरकार की युवा वर्ग विरोधी मानसिकता के चलते प्रदेश बेरोजगारी के पैमाने पर एक नंबर पर आ चुका है जिससे आज घर घर मे शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के किसान की बार बार प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हुई फसलों का जानबूझकर मुआवजा राशि वितरण नहीं की जा रही है जो अन्नदाता के साथ अन्याय है। भाजपा जाति पाति को बढावा देकर आपसी भाईचारे व भारतीय संस्कृति को खराब करने का प्रयास कर रही है।