Charkhi Dadri : जनता का भाजपा से हिसाब मांगना वाजिब: रणसिंह मान  

0
138
It is justified for the public to demand accountability from BJP: Ran Singh Maan
गांव चांदवास में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व सीपीएस रणसिंह मान।

(Charkhi Dadri ) बाढड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने किसान कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के दौरान गोकल, रूदडौल, दगडौली, कांहड़ा, नीमड़ बडेसरा, चांदवास, किसकंधा, हंसावास कलां, हंसावास खुर्द गांव में अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की जनता का भाजपा सरकार से दस साल के कुशासन का हिसाब मांगना पूरी तरह से वाजिब है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में गठबंधन सरकार के दिये जख्म अभी भरे नहीं हैं जिसका हिसाब जनता विधानसभा चुनाव में गिन गिन लेगी।  उन्होंने कहा कि सरकार की पोर्टल   नीति ने जनता की ना केवल जेब ढीली करने का काम किया है बल्कि उससे ज्यादा मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि परिवार के एक सदस्य को हर रोज थैला उठाकर घुमना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कई गांवों में बिजली और पानी की किल्लत होने के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के चुप्पी साधने से अधिकारी बेपरवाह हैं।  अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी तरह का रिस्क नहीं लेगी और धरातल पर काम करने वाले को चुनाव लडऩे वाले को मौका देगी। उन्होंने कहा कि अब गेंद जनता के पाले में है वो सर्वे में ऐसे व्यक्ति को आगे करें तो बाढड़ा को विकास की ऊंचाईयों तक ले जा सके और सबका सम्मान करे।  इस अवसर पर हवा सिंह,रोहताश प्रधान, रामपाल, वीरेंद्र प्रधान, पृथ्वी सिंह, अत्तर सिंह, रमेश, कुलदीप, साधुराम, गुलाब सिंह, ओमप्रकाश, राजपाल सिंह, उमेद सिंह, रणबीर लिलाराम, पुरुषोत्तम स्वामी, रमेश सेन, वीरेंद्र, रामभगत, शमशेर, राजेंद्र, मांगेराम, संजय श्योराण, सुमेर जांगड़ा, ओमकुमार,  शिवलाल शर्मा, धर्मपाल, प्रदीप समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

 यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह

 यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व