(Charkhi Dadri) चरखी दादरी। हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला व उनकी टीम द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र में अधिक से अधिक सामाजिक कार्यां में सहभागिता की जा सके। इसके तहत वो लगातार विभिन्न धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पहुंच कर यथा संभव सहयोग कर रहे है।

धार्मिक आयोजन व अन्य कार्यों के लिए उन्होंने 151000 की राशी भेंट की

इसी कडी में गांव मंदौली स्थित माता मंदिर परिसर में उन्होंने धार्मिक गतिविधियों के दौरान सहभागिता की। ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया व सामाजिक सहयोग की मुहिम की सराहना करते हुए स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में चलने वाले धार्मिक आयोजन व अन्य कार्यों के लिए उन्होंने 151000 की राशी भेंट की। इसके साथ ही मंदिर परिसर में नव निर्माण में के लिए ग्रामीणों द्वारा उनसे समक्ष सामग्री के सहयोग की मांग को रखा। सोमवीर घसौला ने मंच के माध्यम से ग्रामीणों को निर्माण सामग्री में पूर्ण सहयोग की घोषणा की। उन्होंने मंदिर परिसर में आरंभ हो रहे कार्यों में नींव में ईंट रखवाते हुए शुभारंभ भी करवाया।

हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने कहा कि सबसे श्रेष्ठ मानव जीवन को माना जाता है, उसमें भी अगर धर्म, संस्कृति, समाज की सेवा करने का मौका व सामथ्र्य हमें मिल जाए तो इससे बडा कोई सौभाग्य किसी भी मनुष्य का नहीं हो सकता है। यह परमात्मा का आशीर्वाद है कि उन्हें इस जन्म में समाज व धर्म की सेवा करने का अवसर मिला। उनकी यही इच्छा है कि ईश्वर उन्हें और बडे स्तर पर यह मौका प्रदान करे जिससे कि वो अपने क्षेत्र व जिले के सभी इलाकों के लिए समाज सेवा कर सके। इस दौरान सरपंच बलजीत, सतबीर प्रिन्सिपल, धन सिंह, भीम, जगमाल संजय, सतबीर चोकीदार, रणसिंह, सियानंद मेंबर, महाबीर परमल कपिल, भूपेंद्र रानीला आदि थे।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा