(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि हमेशा से ही धरातल पर काम किया है और दादरी क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने की सोच रही है। ऐसे में दादरी के विकास को लेकर समर्थन मांगने आया हूं, जनता की बदौलत की विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। यह बात पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को दादरी शहर की चंपापुरी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को चंपापुरी क्षेत्र के निवासियों ने सम्मान किया और लोगों ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान विकास हुआ है और अब फिर से उनकी जनसमस्याओं का निरावण होगा। सांगवान ने नागरिकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हलके की जनता की बदौलत ही वे दादरी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। सांगवान ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इस बार भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। लोगों के सहयोग से दादरी हलका में विकास का रिकार्ड बनाने के लिए भाजपा का सहयोग करें। ताकि इस क्षेत्र को पिछड़ापन से दूर करते हुए प्रदेश का प्रगतिशील हलका बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने लोगों से चुनाव लडऩे बारे राय मांगी तो लोगों ने एक स्वर में पूर्ण सहयोग व समर्थन देने की बात कही। इस अवसर पर सुधीर फौजी, सज्जन सिंह साहब, जयवीर फौजी, राहुल निमली, सतीश कुमार, सुरेंद्र फैक्ट्री, विद्यानंद जांगड़ा व प्रदीप डागर इत्यादि उपस्थित रहे।