Charkhi Dadri : पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर किया विचार

0
176
Former Gaurav Sainik Society held a meeting and discussed various issues
पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी की बैठक में भाग लेते पूर्व सैनिक।

(Charkhi Dadri ) चरखी दादरी। पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी की बैठक का आयोजन जिला प्रधान सुबेदार सोमबीर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें अनेक अहम विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से सोसायटी की स्थापना के एक साल पूरे हो जाने पर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।

महासचिव सुबेदार राजेश फौगाट ने बताया कि आज की बैठक के दौरान आगामी 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिको के परिजनों व आश्रितों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। यह आयोजन गांव बलकरा में किया जाएगा। इसके अलावा 14 अगस्त को नगर के देहाती ठाठ में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूरे जिले के पूर्व सैनिक शिरकत करेंगे। इसमें स्वतंत्रता सेनानी परिवारों केा सम्मानित किया जाएगा व सहभोज आयोजित होगा। इस मौके पर कैप्टन हजारी, हवलदार रघबीर, दलबीर सिंह नंबरदार बिरही, कैप्टन विजय, सुबेदार मेजर वेदप्रकाश, कैप्टन सत्यनारायण, हवलदार उमेद सिंह आदि ने विचार रखे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा